थाना पसगवां पुलिस द्वारा, गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मितान कुमार पुत्र स्व0 दर्शन पासी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे

थाना पसगवां पुलिस द्वारा, गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मितान कुमार पुत्र स्व0 दर्शन पासी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 31.08.2024 को थाना पसगवां पर मु0अ0सं0 123/2024 धारा 2(बी)(1)/3 यू0पी0 गैंग0 एक्ट के वांछित अभियुक्त मितान कुमार पुत्र स्व0 दर्शन पासी निवासी ग्राम टुमुर्का मजरा टुमुर्की थाना मझिला जनपद हरदोई को सोनौआ हाल्ट से शाहबाद की तरफ जाने वाली पक्की सङक पर वह्द ग्राम सोनौआ हाल्ट थाना उचौलिया जनपद खीरी से गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–*
मितान कुमार पुत्र स्व0 दर्शन पासी निवासी ग्राम टुमुर्का मजरा टुमुर्की थाना मझिला जनपद हरदोई
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. उ0नि0 राहुल सिंघल चौकी प्रभारी जेबीगंज थाना पसगवां जनपद खीरी
2. उ0नि0 रामगौरव थाना उचौलिया जनपद खीरी
3. हे0का0 संजीव कुमार थाना उचौलिया जनपद खीरी
4. हे0का0 अखिलेश यादव थाना उचौलिया जनपद खीरी
5. का0 अंकित हुड्डा थाना पसगवां जनपद खीरी