Uncategorizedउत्तरप्रदेशखीरी
गोला खुटार नेशनल हाईवे पर मुरादपुर और छत्तीपुर के बीच सौखिया मोड़ के पर बाइक सवार डल्लफ से जा टकराये जिसका बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर UP31BX056 है
गोला खुटार नेशनल हाईवे पर मुरादपुर और छत्तीपुर के बीच सौखिया मोड़ के पर बाइक सवार डल्लफ से जा टकराये जिसका बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर UP31BX056 है। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर गए और खून से लथ- पथ गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना थाना हैदराबाद क्षेत्र की है।*

*लखीमपुर खीरी*
*गोला खुटार नेशनल हाईवे पर मुरादपुर और छत्तीपुर के बीच सौखिया मोड़ के पर बाइक सवार डल्लफ से जा टकराये जिसका बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर UP31BX056 है। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर गए और खून से लथ- पथ गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना थाना हैदराबाद क्षेत्र की है।*
*बाइक सवार घायल हो तड़पते मदद की गुहार लगाते रहे। कुछ लोग मौके पर पहुंचे, पुलिस की डायल 112 और थाना हैदराबाद पुलिस एंबुलेंस 108 को फोन करते रहे। लेकिन मदद के लिए घंटों तक वहां कोई नहीं पहुंचा।*
*जिन्हें इलाज के लिए घंटो बाद एम्बुलेंस आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला मौके पर मौजूद लोगों की मदद भेजा गया।*
*अखंड लाइव न्यूज़ से सूरज केवट की खास रिपोर्ट*