– दो पक्षों के बीच टकराव, विवाद और जिद की भेंट चढ़ा जा रहा शहर का ऐतिहासिक दशहरा मेला
कल भी दिन में 1 बजे "राष्ट्रीय सहारा प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक/उर्दू" टीम के संयुक्त निरीक्षण में पूरी तरह बन्द मिला दशहरा मेला दुकानदार बोले विपुल सेठ से रसीदें कटवाई थी, लेकिन नगरपालिका कह रही कि जब हमसे

लखीमपुर- दो पक्षों के बीच टकराव, विवाद और जिद की भेंट चढ़ा जा रहा शहर का ऐतिहासिक दशहरा मेला
कल भी दिन में 1 बजे “राष्ट्रीय सहारा प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक/उर्दू” टीम के संयुक्त निरीक्षण में पूरी तरह बन्द मिला दशहरा मेला
दुकानदार बोले विपुल सेठ से रसीदें कटवाई थी, लेकिन नगरपालिका कह रही कि जब हमसे रसीद कटवाओगे तब दुकानें खोलने देंगे दुकानदारों का कहना है कि इतनी कमाई नही है कि दो दो जगह रसीद कटवायें”विपुल सेठ बोले नगरपालिका हमको लिखित में दे कि कितना खर्चा कहाँ कहाँ होगा, हम सारा जमा पैसा नगरपालिका को देने को तैयार हैं लेकिन दुकानदारों को दुकानें खोलने दी जाये कुल मिलाकर विवादों की भेंट चढ़ता नजर आ रहा शहर का ऐतिहासिक दशहरा मेला अब सिर्फ 10 दिन बाकी रह गए मेला खत्म होने में, धनतेरस को समापन हो जाता है मेले का।अब देखना है मेला कमेटी ,नगर पालिका ,और प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
रिपोर्ट अमर सिंह मौर्य लखीमपुर खीरी।