विद्यालय प्रबंधक की कुरूरता मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटा
ग्राम पंचायत खरवाहिया नंबर 2 थाना पढुवा तहसील निघासन में संचालित प्राइवेट स्कूल बांके बिहारी इंटर कॉलेज खरवहिया नंबर 2 के ही दीपेंद्र कुमार गुप्ता की लड़की इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है कक्षा 3 में आज दिनांक 9 -9- 2023 उसके पेट में दर्द होने लगी वहां पर पढ़ा रहे अध्यापक से छुट्टी मांग विद्यालय से बाहर आ रही थी हाईवे के बाएं साइड में संजू मिश्रा के खोखे के पास उस लड़की को पकड़ लिया विद्यालय क्षेत्र के एक अभिभावक ने विद्यालय प्रबंधक पर अपनी मासूम छात्रा की जमकर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए पढुआ थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।पुलिस को दी गई तहरीर में गांव खरवहिया नंबर दो निवासी वीपेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया है कि उसकी मासूम पुत्री श्रेया गुप्ता गांव के ही बांके बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा दो की छात्रा है। शनिवार दोपहर छात्रा

विद्यालय प्रबंधक की कुरूरता मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटा
रिपोर्ट चंद्र शेखर भार्गव
निघासन खीरी।
ग्राम पंचायत खरवाहिया नंबर 2 थाना पढुवा तहसील निघासन में संचालित प्राइवेट स्कूल बांके बिहारी इंटर कॉलेज खरवहिया नंबर 2 के ही दीपेंद्र कुमार गुप्ता की लड़की इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है कक्षा 3 में आज दिनांक 9 -9- 2023 उसके पेट में दर्द होने लगी वहां पर पढ़ा रहे अध्यापक से छुट्टी मांग विद्यालय से बाहर आ रही थी हाईवे के बाएं साइड में संजू मिश्रा के खोखे के पास उस लड़की को पकड़ लिया विद्यालय क्षेत्र के एक अभिभावक ने विद्यालय प्रबंधक पर अपनी मासूम छात्रा की जमकर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए पढुआ थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।पुलिस को दी गई तहरीर में गांव खरवहिया नंबर दो निवासी वीपेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया है कि उसकी मासूम पुत्री श्रेया गुप्ता गांव के ही बांके बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा दो की छात्रा है। शनिवार दोपहर छात्रा के पेट में अचानक दर्द होने पर वह क्लास टीचर से छुट्टी लेकर अपने घर जा रही थी तभी स्कूल के द्वार पर विद्यालय के प्रबंधक बीके मिश्रा ने छात्रा श्रेया को रोक कर उसकी जमकर पिटाई कर दिया। इतना ही नहीं विद्यालय प्रबंधक श्री मिश्र ने छात्रा के बाल पकड़ कर काफी दूर तक घसीटा भी जिस वजह से उसे पेशाब हो गई। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में एक और बालक ने प्रबंधक पर पीटने का आरोप लगाते हुए बताया है कि वह विद्यालय के सामने बच्चों के खाद्य सामग्री की ठेलिया पर दुकान लगाता है। शनिवार दोपहर विद्यालय प्रबंधक ने बगैर किसी आरोप के उसकी जमकर पिटाई कर दिया। इस घटना को आस पास के लोगों ने भी देखा है ।