उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी
तहसील गेट पर बना नाला बड़े हादसे को दे रहा दावत प्रशासन मौन
निघासन खीरी । नगर पंचायत निघासन में सिंगाही रोड स्थित तहसील गेट के सामने बने नाले पर पत्थर न पड़े होने से आए दिन होते है हादसे शुक्रवार को एक मोटर साइकिल चालक उसी नाले में जा गिरा जहां पर राहगीरों की मदद से मोटर साइकिल चालक व मोटर साइकिल निकाली गई । गनीमत यह रही की जान मान का

तहसील गेट पर बना नाला बड़े हादसे को दे रहा दावत प्रशासन मौन
कल मोटर साइकिल चालक बाल बाल बचा मौके पर राहगीर न होते तो हो जाता बड़ा हादसा
निघासन खीरी । नगर पंचायत निघासन में सिंगाही रोड स्थित तहसील गेट के सामने बने नाले पर पत्थर न पड़े होने से आए दिन होते है हादसे शुक्रवार को एक मोटर साइकिल चालक उसी नाले में जा गिरा जहां पर राहगीरों की मदद से मोटर साइकिल चालक व मोटर साइकिल निकाली गई । गनीमत यह रही की जान मान का कोई खतरा नहीं हुआ है।आप को बता दें नगर पंचायत निघासन में तहसील गेट पर बना नाले पर पत्थर न पड़े होने से हो सकता है बड़ा हादसा आखिर जिम्मेदार क्यों जानबूझकर अनजान बन रहे है। क्या बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। यह एक अपने आप में बड़ा सवाल अब देखना है की गेट पर बने नाले पर पत्थर पड़ते है या फिर ऐसे ही होते रहेंगे हादसे ।
Riport Sunil kumar maurya