उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी
फूंका खेत और जल गया घर भेंस भैंसा घर का सामान जलकर हुआ राख
खबर जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली निघासन के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरिया के मजरा पडुखिया में दोपहर करीब 12:55 पर गांव के पड़ोस खेत मालिक कमलेश ,संजय ,विद्याराम हरेराम पुत्रगण पेकरमा निवासी ग्राम के ही रहने वाले है आज दिनांक 10/04/2023 को दोपहर करीब 12:55 पर गन्ने की

फूंका खेत और जल गया घर भेंस भैंसा घर का सामान जलकर हुआ राख
खबर जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली निघासन के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरिया के मजरा पडुखिया में दोपहर करीब 12:55 पर गांव के पड़ोस खेत मालिक कमलेश ,संजय ,विद्याराम हरेराम पुत्रगण पेकरमा निवासी ग्राम के ही रहने वाले है आज दिनांक 10/04/2023 को दोपहर करीब 12:55 पर गन्ने की पराली जला दिया आग बेकाबू होकर शिव कुमार पुत्र राम आसरे के घर में आग लग जाने से टॉपलेंड इंजन भैंसा भैंस, एक पड्डा , डनलफ फूस सहित घर में रखे 14800 नगद रुपए व घर का सारा सामान जलकर हुआ राख शिव कुमार ने लिखित शिकायत निघासन कोतवाली में की
संवाददाता संजय सिंह यादव