अज्ञात कारणों से लगी आग कई दुकानें जलकर हुई राख।
निघासन-खीरी* विकासखंड निघासन-खीरी के अंतर्गत झण्डी चौराहे पर आग लगने से लगभग आधा दर्जन दुकाने जलकर राख। हो गई। मंगलवार की सुबह झण्डी चौराहे पर लगभग तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमे कुर्बान अली, निफराज अली, कादिर अली, तय्यब अली, आसिफ अली की दुकानों सहित राजकुमार का होटल भी जलकर राख

अज्ञात कारणों से लगी आग कई दुकानें जलकर हुई राख।
*निघासन-खीरी से संवाददाता आर.जे.संतोष कुमार के साथ संजय सिंह यादव की रिपोर्ट*
*निघासन-खीरी*
विकासखंड निघासन-खीरी के अंतर्गत झण्डी चौराहे पर आग लगने से लगभग आधा दर्जन दुकाने जलकर राख। हो गई। मंगलवार की सुबह झण्डी चौराहे पर लगभग तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमे कुर्बान अली, निफराज अली, कादिर अली, तय्यब अली, आसिफ अली की दुकानों सहित राजकुमार का होटल भी जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार के होटल पर रात में मिठाई बनाने का काम चल रहा था। काम समाप्त होने के बाद होटल मालिक द्वारा भट्टी की आग नही बुझाई गई जिससे आग लगने की बात कही जा रही है। इस आगजनी की घटना में कुर्बान अली की बिसात खाना की दुकान में लाखों का सामान भरा हुआ था। और दुकान में लगभग एक लाख रुपए की नगदी रक्खी थी। जो जलकर राख हो गई। कादिर अली की घड़ी की दुकान थी। जिसमे हजारों का माल था। तो वहीं आसिफ अली की मोबाइल शॉप थी। जिसमे भी लाखों रुपये के नए मोबाइल के साथ एसेसिरीज का समान भरा था, तय्यब अली की साइकिल की दुकान में नए टायर, ट्यूब व अन्य साइकिल का सामान जलकर राख हो गया। राजकुमार के होटल में रक्खा खोखा व सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया। आगजनी की घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची झण्डी चौकी की पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। घटना की जानकारी मिलने पर हल्का लेखपाल ने सभी दुकानदारों के हुए नुकसान का जायजा लिया।