शराब भट्टी में लगी आग शराब भट्टी हुई जलकर राख जनपद लखीमपुर खीरी दाउदपुर का मामला ब्लॉक फूलबेहड़

शराब भट्टी में लगी आग शराब भट्टी हुई जलकर राख जनपद लखीमपुर खीरी दाउदपुर का मामला*
ब्लॉक फूलबेहड़
प्रदीप कुमार पुत्र बांकेलाल कलवार ने बताया है कि कल रात 2:00 बजे के करीब विनोद कुमार पुत्र ब्राहमा गौतम निवासी मुड़िया खुर्द का लड़का दाउदपुर में बनी शराब भट्टी के पास नशे के हालत में झूमता रहा और नशे बाजी की हरकतों से ही शराब भट्टी में लगाई बाहर से आग शराब भट्टी का मुनीम प्रदीप कुमार जोकि भट्टी के अंदर ही लेटा हुआ था भट्टी की चारों तरफ से लपटें दूदू कर उठ रही थी अंदर बंद मुनीम प्रदीप कुमार जब अंदर भट्टी के दुआ पहुंचा शोर-शराबा हुआ तब मुनीम प्रदीप कुमार किसी तरह से शराब भट्टी का गेट खोल कर वहां से भाग निकला विनोद ने उसे जान से मारने की दिनदहाड़े धमकी देकर गया था प्रदीप कुमार ने यह तक बताया है कि मुझे पहले से ही विनोद ने धमकी दी थी कि तुझे मैं इसी भट्टी के अंदर ही जलाकर राख कर दूंगा और तू मेरा कुछ नहीं कर पाएगा जैसा कि प्रदीप ने बताया है कि आज मैं सुंदरवन चौकी थाना फूलबेहड़ में एप्लीकेशन देकर आया हूं और एप्लीकेशन के दौरान उचित कार्रवाई करने की मांग करता हू
राजन मौर्य लखीमपुर खीरी