वन माफिया अपने मतलब के निकले और हैं भी इससे पहले क़स्बा के कई वन माफिया लिल चुके हैं काम पर ले जाने वालों की जान

*लखीमपुर खीरी*
*निघासन खीरी*
वन माफिया अपने मतलब के निकले और हैं भी
इससे पहले क़स्बा के कई वन माफिया लिल चुके हैं काम पर ले जाने वालों की जान
अवैध वन कटान की लकड़ी लादने जबरदस्ती काम पर लेकर गये वन माफिया इमरान पुत्र जहीर निवासी क़स्बा थाना के निकट मजदूर की लाये लाश परिजनों को नहीं दी उक्त ठेकेदार जानकारी मृतक की पत्नी द्वारा मना करने पर क्यों लेकर गये जबरन लकड़ी के बोटो उठाने/ट्रेक्टर चलाने को आदि
उक्त वन माफिया आखिर क्यों अपने फ़ायदे के लिए मजदूरों की चढ़ा रहा बलि
आखिर उक्त ठेकेदार कब तक चढ़ायेगा जबरन ले गये मजदूर की बली
कोई मजदूर काम के मोके पर विमार होने की सूचना परिजनों को क्यों नहीं देते केवल उक्त वन माफिया लाश को घर के बाहर प्राईवेट गाड़ी से ढकेल कर भागने का काम करते हैं। प्रशासन को ऐसेेे अवैध लकड़ी कटाई ठेकेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए
संतोष सिंह की खास रिपोर्ट