दवा लेने गए व्यक्ति के मकान पर किया गया अवैध कब्जा* *ताला तोड़कर घर में जबरन घुसकर मकान में किया गया कब्जा*
मामला लखीमपुर खीरी का है, यहां के निवासी मुस्ताक अली पुत्र बशीर अली निवासी ग्राम खेतौसा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी ने बताया, कि हमारा चचेरा भाई सिराज पुत्र घसीटे निवासी काशीराम आवास गढ़ी रोड शहर लखीमपुर जिला खीरी के ब्लॉक नंबर 2 कमरा नंबर 18 में रह रहा था, उसका स्वास्थ्य आए दिन खराब रहता था*

*दवा लेने गए व्यक्ति के मकान पर किया गया अवैध कब्जा*
*ताला तोड़कर घर में जबरन घुसकर मकान में किया गया कब्जा*
अखंड लाइव न्यूज मोहम्मद शाहिद
*अखंड लाइव न्यूज से मोहम्मद शाहिद जिला क्राइम रिपोर्टर*
*मामला लखीमपुर खीरी का है, यहां के निवासी मुस्ताक अली पुत्र बशीर अली निवासी ग्राम खेतौसा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी ने बताया, कि हमारा चचेरा भाई सिराज पुत्र घसीटे निवासी काशीराम आवास गढ़ी रोड शहर लखीमपुर जिला खीरी के ब्लॉक नंबर 2 कमरा नंबर 18 में रह रहा था, उसका स्वास्थ्य आए दिन खराब रहता था* जिससे मैं ही उसकी देखभाल व इलाज करवा रहा था। मृत्यु से पहले उसने हमारे नाम अपनी वसीयत दिनांक 29/12/2018 को गवाहों के समक्ष कर दी थी। वसीयत करता की मृत्यु के बाद कानूनी तौर पर मकान का मालिकाना मेरा होगा मगर यह बात शायद सभासद महोदया को पता नहीं थी। इसलिए जब मैं लखनऊ को इलाज कराने के लिए गया था, उसी समय मौके का फायदा उठाकर 17/10/2024 को शिवनारायण पुत्र राम केवल निवासी गोपालापुर थाना फूलबेहड़ जिला खीरी और शिव किशोर अवस्थी निवासी मोहल्ला शांति नगर लखीमपुर खीरी उनकी सगी पुत्रवधू सभासद है। मुस्ताक का मकान का ताला तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया विपक्षी ने अनुपस्थिति का फायदा उठाकर मकान को अवैध तरीके से कब्जा कर लिया। जिससे मकान में पहले से रखा हुआ सामान अपने कब्जे में कर लिया। इसने मकान में एक औरत भी रखी है, इसको मैं नहीं जानता कि वह कहां से है मगर उसके व्यवहारों से गलत कार्य में संलिपित दिखाई दे रही है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन के द्वारा सभासद व द्वारा अवैध कब्जा करने वालों के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है।