उत्तरप्रदेशखीरी

आतंक का पर्याय बना आदमखोर

निघासन खीरी :-ग्राम सभा बैलहा थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी वन रेंज लुधौरी में ग्राम डीह निवासी नंदकिशोर यादव पुत्र गयादीन उम्र 50 वर्ष अपने गांव के पास मटैहिया मार्ग के करीब अपने खेत में लगी सरसों की पकी फसल काट रहा था तभी अचानक पीछे से जंगली पशु द्वारा हमला कर दिया। जंगली जानवर ने नंदकिशोर यादव का गला काट कर मौत के घाट उतार दिया।नंदकिशोर के साथ ही फसल काट रही एक महिला परिजन

आतंक का पर्याय बना आदमखोर

निघासन खीरी :-ग्राम सभा बैलहा थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी वन रेंज लुधौरी में ग्राम डीह निवासी नंदकिशोर यादव पुत्र गयादीन उम्र 50 वर्ष अपने गांव के पास मटैहिया मार्ग के करीब अपने खेत में लगी सरसों की पकी फसल काट रहा था तभी अचानक पीछे से जंगली पशु द्वारा हमला कर दिया। जंगली जानवर ने नंदकिशोर यादव का गला काट कर मौत के घाट उतार दिया।नंदकिशोर के साथ ही फसल काट रही एक महिला परिजन ने शोर मचाया। शोर सुनकर पड़ोस में ही अपना खेत बचा रहे वारिस पुत्र मासूक अली निवासी मटैहिया मौके पर पाहुच कर शोर मचाने लगा।शोर सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए तब जाकर जंगली पशु नंद किशोर यादव को छोड़कर गन्ने के खेत में भाग गया।

आदम खोर भाग बैलाहा डीह निघासन खीरी
आदम खोर भाग बैलाहा डीह निघासन खीरी

बताते चलें 4 फरवरी को पचपेड़ी निवासी एक बच्ची तथा उसके अगले दिन 5 फरवरी को अदलाबाद निवासी रामनरेश को भी एक जंगली पशु घायल कर चुका है।इन सब वारदातों के बाद भी वन विभाग ने सबक नहीं लिया और ना ही कोई स्थाई उपाय ढूंढा फलस्वरूप आज यह घाटना घटित हो गया। लोग दहशत व आक्रोश में हैं।जंगली पशु के भय से लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं। ठाकुर पुरवा, बैलहा, मटैहया, लोखंदर पुर डीह, हड़हीपुरवा, कोदी पुरवा, मुड़िया आदि गांवो से निघासन पढ़ने जाने वाले स्कूली बच्चों की आवाजाही भी जंगली पशु के आतंक की जद में आ गई है।बताते चलें नंदकिशोर यादव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जाने को लेकर तब गतिरोध उत्पन्न हो गया, जब मृतक किसान के परिजन भारतीय किसान यूनियन टिकैत के साथ मिलकर निम्न मांगे राख दी:—

( 1) मृतक किसान के परिवार को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता ।

(2) मृतक किसान के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी।

(3)आदमखोर जानवर को तुरंत शूट करने का आदेश जारी किया जाए।

(4)पीड़ित परिवार को आवास तथा 5 बीघा भूमि का पट्टा दिया जाए।प्रशासन द्वारा कोई आश्वासन न मिलने पर पीड़ित परिवार शव को ट्रॉली पर रखकर निघासन जा रहे थे। प्रशासन ने रास्ता रोक दिया था।खबर लिखे जाने तक कोई हल नहीं निकला था टकराव की स्थिति बनी हुई थी।

 

अखंड लाइव न्यूज़ पत्रिका से

संवाददाता ठाकुर प्रसाद की रिपोर्ट

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button