प्रेमी युगल जोड़े का विवाह, दोनों परिवारों की सहमति से समाजसेवी नरेंद्र वर्मा के द्वारा करवाया गया*
धौराहरा खीरी, ग्राम कफारा निवासी प्रेमी युगल जो कि एक ही बिरादरी के थे जिनका प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था जिसकी शिकायत दोनों परिवारों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र वर्मा से की गई जिसके तहत नरेंद्र वर्मा, प्रधान, के द्वारा ग्राम वासियों के समक्ष दोनों परिवारों की रजामंदी से मां आशा पूर्णा मंदिर में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया

*प्रेमी युगल जोड़े का विवाह, दोनों परिवारों की सहमति से समाजसेवी नरेंद्र वर्मा के द्वारा करवाया गया*
धौराहरा खीरी, ग्राम कफारा निवासी प्रेमी युगल जो कि एक ही बिरादरी के थे जिनका प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था जिसकी शिकायत दोनों परिवारों द्वारा प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र वर्मा से की गई जिसके तहत नरेंद्र वर्मा, प्रधान, के द्वारा ग्राम वासियों के समक्ष दोनों परिवारों की रजामंदी से मां आशा पूर्णा मंदिर में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया वर एवम् वधू पक्ष के पिता द्वारा दांपत्य को आशीर्वाद प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिसमें ग्राम के रामकृत वर्मा प्रेम नारायण भार्गव पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनारायण भगत दिनेश भार्गव बाबा महंत महेश पुरी, ठाकुर वीरन सिंह ,पीलू राज ,जगमोहन शाक्य एवं मां आशा पूर्णा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आकाश तिवारी ,धीरज वर्मा उत्तम राज, मनोज गुप्ता मंदिर के पुजारी रमेश पांडे के द्वारा विवाह संपन्न कराया गया वैवाहिक कार्यक्रम में गांव के बहुत लोग मौजूद रहे
क्राइम संवाददाता राम कुमेश मौर्य कोतवाली धौरहरा