उत्तरप्रदेशखीरी

योगी सरकार के 8 साल पूरे, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाई उपलब्धियां**

लखीमपुर खीरी, 25 मार्च**: उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को विकास खण्ड धौरहरा के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का

**योगी सरकार के 8 साल पूरे, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाई उपलब्धियां**

संवाददाता मौ,शाहिद लखीमपुर खीरी

*लखीमपुर खीरी, 25 मार्च**: उत्तर प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को विकास खण्ड धौरहरा के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने की, जबकि कार्यक्रम में एसडीएम, सीओ और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

जिला प्रशासन के तत्वावधान में आईटीआई ओपन ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जहां एक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का दिल छुआ, वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओं का संगम और लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ ने सबका ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ मिलकर फीता काटकर और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में हुई विकासात्मक कार्यों को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आठ वर्षों में प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने बताया कि किसान कल्याण, बेरोजगारी को कम करना, और पारंपरिक उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। 

उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रदेश विकास की एक मिसाल बनकर उभरा है। “प्रदेश वही है, जनता वही है, और सिस्टम वही है, बस सरकार बदलने से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है,” मंत्री ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा।

इस कार्यक्रम ने न केवल सरकारी योजनाओं को उजागर किया, बल्कि आम जनमानस तक उनके लाभ पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

 

**अगली अपडेट के लिए बने रहिए, शाहिद मंसूरी के साथ लखीमपुर खीरी से।**  

 

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Back to top button