मोटरसाइकिल व साइकिल को पीछे से मारा जोरदार टक्कर।
निघासन खीरी। थाना निघासन पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत दुबहा पलिया हाईवे रोड पर हनुमान मंदिर के पहले मोटरसाइकिल वाहन व साइकिल में जोरदार भिड़ंत होने से साइकिल वहां नाम अक्षत उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी गाड़ी पूर्व थाना मझगई तहसील निधासन लखीमपुर खीरी

मोटरसाइकिल व साइकिल को पीछे से मारा जोरदार टक्कर।
निघासन खीरी। थाना निघासन पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत दुबहा पलिया हाईवे रोड पर हनुमान मंदिर के पहले मोटरसाइकिल वाहन व साइकिल में जोरदार भिड़ंत होने से साइकिल वहां नाम अक्षत उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी गाड़ी पूर्व थाना मझगई तहसील निधासन लखीमपुर खीरी उपरोक्त मोटरसाइकिल वाहन स्वामी कुछ भी बताने के सिचुएशन में नहीं था व इनकी मोटरसाइकिल से डीलक्स गाड़ी नम्बर U.P.31BW 2005 पलिया हाईवे रोड पर तेज रफ्तार से आ रहीं मोटरसाइकिल गाड़ी U.P31.2005 ने जोर दार टक्कर मार दी साइकिल पर सवार स्वामी घायल घटना की सूचना उनके परिवार जनों को दीं गईं। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस 108 की मदद से दोनों घायलों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र निघासन के लिए भेज दिया गया।जहां पर इन दोनों घायलों की इलाज चल रहीं हैं
रिपोर्ट मोहम्मद शाहिद