पुलिस खेल रही खेला पीड़ित को ही बना दिया चोर
लखीमपुर खीरी जिले में एक ऐसा भी है थाना जहां दलाल व सिपाही चला रहे हैं पूरा थाना। उत्तर प्रदेश सरकार के दावे दिख रहे हवा हवाई सरकार की मंशा के विरुद्ध कार्य करती नजर आई शारदा नगर पुलिस। शारदा नगर में तैनात सिपाही अरुण कुमार खेल रहा खेला पीड़ित को ही बना दिया चोर। आप ने सही सुना थाना शारदा नगर के क्षेत्र में जिसके

पुलिस खेल रही खेला पीड़ित को ही बना दिया चोर।
शारदा नगर खीरी
लखीमपुर खीरी जिले में एक ऐसा भी है थाना जहां दलाल व सिपाही चला रहे हैं पूरा थाना।
उत्तर प्रदेश सरकार के दावे दिख रहे हवा हवाई सरकार की मंशा के विरुद्ध कार्य करती नजर आई शारदा नगर पुलिस। शारदा नगर में तैनात सिपाही अरुण कुमार खेल रहा खेला पीड़ित को ही बना दिया चोर।
आप ने सही सुना थाना शारदा नगर के क्षेत्र में जिसके पास पैसा है वो चाहे जो अपराध करे लेकिन पुलिस उसे अपराधी नहीं मानती है।
ऐसा ही एक मामला बड़ागांव के मजरा नयापुरवा का संज्ञान में आया है कुलदीप पुत्र महादेव निवासी नयापुरवा ने गांव के ही राधेश्याम पुत्र रूपन की दुकान पर हांथ में तमंचा लेकर लहराते हुए पहुंचा मोटर साईकिल से पिट्रोल डलाकर चल दिया प्रार्थी ने जब पैसा मांगा तो दबंग ने तमंचा के बल पर दुकान में घुस गया दुकान से लगभग दस बारह हजार रुपए निकाल कर भाग गया जिसकी सूचना पीड़ित ने थाने पर दी मौके पर पहुंचे सिपाही अरुण कुमार, व मोनू गुप्ता ने दबंग को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया थाने में पहुंचते ही अरुण कुमार ने लेन देन सेट करके दबंग को छोड़ दिया दबंग पहुंचते ही पीड़ित को फिर से गलियां देने लगा। ऐसे ही काम करती रही उत्तर प्रदेश पुलिस तो एक दिन होगा पूरे प्रदेश में दबंगों का राज। इन भ्रष्ट कर्मचारियों पर कब होगी सक्त कार्यवाही।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार मौर्य