उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी
अभी भी बेख़ौफ़ संचालित हो रहा है कोतवाली गेट के सामने प्रेस कार्यालय।
प्रेस कार्यालय मे तैनात तथा कथित पत्रकारो द्वारा 45हजार की ठगी का हुए शिकार मेला नुमाइश पार्टी को नहीं न्याय दिला पाई पुलिस। *पीड़ित नुमाइश पार्टी ने की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति

अखंड लाइव न्यूज/ मोहम्मद शाहिद
अभी भी बेख़ौफ़ संचालित हो रहा है कोतवाली गेट के सामने प्रेस कार्यालय।
प्रेस कार्यालय मे तैनात तथा कथित पत्रकारो द्वारा 45हजार की ठगी का हुए शिकार मेला नुमाइश पार्टी को नहीं न्याय दिला पाई पुलिस।
*पीड़ित नुमाइश पार्टी ने की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से शिकायत।*
*रकम वापसी के लिए दर-दर भटक रही मेलेनोमास पार्टी।*
दबंग तथाकथित पत्रकारो के नतमस्तक धौरहरा पुलिस।
तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन को है इस ठगी की संपूर्ण जानकारी।
सूत्रों के अनुसार पुलिस संरक्षण से बेखौफ चल रहा ठगी, वसूली धंधा।
हर शिकायतकर्ता पर रहती है इन तथाकथित पत्रकारों की नजर इनके पास से होकर गुजरती है शिकायत मामला बनते ही तोड़ा कर पुलिस की मिली भगत से मामले को सुलझा दिया जाता। ठगी से आई रकम में होती हैं चार से पांच लोगों की हिस्सेदारी।