उत्तरप्रदेशखीरी
गणेश प्रसाद साहा के द्वारा थाना कोतवाली सदर में बनी नवीनीकृत आदर्श मेस का उद्धाटन किया गया
गणेश प्रसाद साहा के द्वारा थाना कोतवाली सदर में बनी नवीनीकृत आदर्श मेस का उद्धाटन किया गया है, जिसमें जवानों के लिए बैठकर खाने की उचित व्यवस्था की गयी है। आदर्श मेस में AC, पीने के लिए RO वाटर, आदि सुविधाओं से लैस है। आदर्श मेस में खाना बनाने वाली सामग्रियों को सुसज्जित तरीके से रखने की व्यवस्था की

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा जनपद खीरी,
रिपोर्ट विपिन कुमार ओयल
गणेश प्रसाद साहा के द्वारा थाना कोतवाली सदर में बनी नवीनीकृत आदर्श मेस का उद्धाटन किया गया है, जिसमें जवानों के लिए बैठकर खाने की उचित व्यवस्था की गयी है। आदर्श मेस में AC, पीने के लिए RO वाटर, आदि सुविधाओं से लैस है। आदर्श मेस में खाना बनाने वाली सामग्रियों को सुसज्जित तरीके से रखने की व्यवस्था की गयी है। अपने लिए नवीन, विकसित एवं आधुनिक मेस पाकर पुलिसकर्मियों में काफी हर्ष की भावना है जिसके लिए उन्होंने महोदय का साभार धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर; श्री रमेश कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर; श्री अम्बर सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे है।