देशउत्तरप्रदेशखीरीराजनीति
मिर्जागंज में स्थापित होगी बाबासाहब की प्रतिमा।
लखनऊ से लाई गई है प्रतिमा।

निघासन विधानसभा के गांव मिर्जागंज में स्थापित होगी बाबासाहब की प्रतिमा।
मिर्लजागंज गांव में स्थापित की जाएगी प्रतिमा। लखनऊ से बाबा साहब की प्रतिमा लाई गई है।
ढखेरवा चौराहे से रकेहटी होते हुए ढोल नगाड़े व डीजे के साथ मिर्जागंज पहुंची प्रतिमा।
डा० भीमराव अंबेडकर के अनुयाई पैदल यात्रा करते हुए खुशहाली मानते हुए मिर्जागंज को लाए थे प्रतिमा।
2 अप्रैल को लाई गई थी प्रतिमा।14 अप्रैल को मनाया जाएगा बाबासाहेब का जन्मदिवस।
ज्ञात हो 14 अप्रैल को बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रतिवर्ष संपूर्ण भारत के साथ लगभग पूरे विश्व में मनाया जाता है बाबासाहेब का जन्मदिवस।
जल्द ही हर्षोल्लास के साथ भव्य समारोह के साथ स्थापित की जाएगी प्रतिमा।