आठ माह बाद झण्डी राज महल में हुई चोरी का हुआ खुलासा।
लखीमपुर खीरी।* निघासन इंस्पेक्टर सुरेश मिश्र के नेतृत्व में निघासन पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कुछ माह पूर्व झण्डी राज महल में लगभग दस की लाख की बड़ी चोरी की घटना का निघासन पुलिस ने खुलासा किया है। ज्ञात हो की पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लिए गये अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू

आठ माह बाद झण्डी राज महल में हुई चोरी का हुआ खुलासा।
संजय सिंह यादव के साथ आर.जे.संतोष कुमार की रिपोर्ट
*लखीमपुर खीरी।* निघासन इंस्पेक्टर सुरेश मिश्र के नेतृत्व में निघासन पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कुछ माह पूर्व झण्डी राज महल में लगभग दस की लाख की बड़ी चोरी की घटना का निघासन पुलिस ने खुलासा किया है। ज्ञात हो की पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लिए गये अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम की निशा देही पर ग्राम खरवहियां नंबर 01 में अभियुक्त के घर से बरामद सफेद घातु का एक ट्रे, तीन तस्तरी प्लेट, एक कटोरी, दो गिलास छोटे, एक थाली व एक बड़ा गिलास व 09 अदद सफेद घातु के सिक्के एवं कुल 70,000/- रुपये की बरामदगी हुई है। ये सामान झण्डी राज महल में हुई चोरी से सम्बन्धित है। अभियुक्त राममूर्ति उर्फ डमरू ने न्यायालय में सरेन्डर किया था। जिसे पुनः न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।बताते चलें की बीते कुछ माह पूर्व झण्डी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह की तहरीरी सूचना पर पुश्तैनी मकान से चांदी के बर्तन, अन्य सामान व रुपए चोरी होने के सम्बन्ध में थाना निघासन में अज्ञात पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। विवेचना के क्रम में शिवशंकर उर्फ मुंडे पुत्र पैकरमा, राममूर्ति उर्फ डमरू पुत्र परशुराम व मोहन पुत्र मोल्हे का नाम प्रकाश में आया है। जिसके चलते शिवशंकर उर्फ मुंडे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया था। अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।