उधारी के पैसे न मिलने पर थाना प्रभारी से पीडित ने की कार्रवाई की मांग
लखीमपुरखीरी।थाना खीरी क्षेत्र की पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महम्मदाबाद गांव के निवासी राजू यादव पुत्र गयादीन यादव के द्वारा थाना फूलबेहड़ में शिकायत देकर बताया गया है कि उनके रिश्तेदार विनोद यादव पुत्र शिवपूजन यादव

उधारी के पैसे न मिलने पर थाना प्रभारी से पीडित ने की कार्रवाई की मांग
लखीमपुरखीरी।थाना खीरी क्षेत्र की पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत महम्मदाबाद गांव के निवासी राजू यादव पुत्र गयादीन यादव के द्वारा थाना फूलबेहड़ में शिकायत देकर बताया गया है कि उनके रिश्तेदार विनोद यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी ग्राम सर्वा थाना फूलबेहड़ के द्वारा शिकायत कर्ता राजू यादव से 33 हजार रुपए उधार लिये थे जिसका उनके द्वारा लिखित इकरार नामा समझौता दिया था,इकरार नामा में बताया था कि आपका सारा भुगतान 1 साल में कर दूंगा लेकिन इकरारनामा के अनुसर विनोद यादव ने 10 हजार रुपये ही वापस किए हैं और अभी तक 23 हजार रुपये वापस नहीं दिए।शिकायतकर्ता पीड़ित राजू यादव ने थाने में दिए शिकायत पत्र में बताया की 23 हजार रुपये अभी तक विनोद यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी ग्राम सभा सर्वा थाना फूलबेहड़ के द्वारा नहीं दिया जा रहा है जब हम लोग अपना पैसा मांगते हैं तो उनके द्वारा फोन पर गंदी गंदी गालियां दी जाती हैं और कहते हैं कि जो कुछ करना है वह कर लीजियेगा और पैसे नहीं दूँगा थाने की पुलिस मेरा कुछ नहीं कर सकती है।पीड़ित इसके बाद से काफी परेशान हैं।पीड़ित राजू यादव ने 15 अप्रैल 2024 को थाना फूलबेहड़ में इसको लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक उपरोक्त आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई है।
जिला संवाददाता मोहम्मद शाहिद