ग्रामीणों का कहना है। कि इतना बेकार व झूठा प्रधान आज तक नही देखा।
निघासन-खीरी* निघासन क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव ने विकास करवाने करवाने के लिए जनता से बहुत तरह-तरह के वायदे किये थे। लेकिन आपको बताते चलें कि लगभग तीन वर्ष से ऊपर हो चुका है।,वायदे पूरा करने व विकास करवाने की दूर की बात है। अब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव गांवों में दिखते भी

ग्रामीणों का कहना है। कि इतना बेकार व झूठा प्रधान आज तक नही देखा।
*निघासन-खीरी से संवाददाता आर.जे.संतोष कुमार की रिपोर्ट*
*निघासन-खीरी*
निघासन क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव ने विकास करवाने करवाने के लिए जनता से बहुत तरह-तरह के वायदे किये थे। लेकिन आपको बताते चलें कि लगभग तीन वर्ष से ऊपर हो चुका है।,वायदे पूरा करने व विकास करवाने की दूर की बात है। अब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव गांवों में दिखते भी नही है। ग्राम पंचायत के गांव लोनियन पुरवा व टापर पुरवा में एक ऐसा भी कार्य अभी तक नही करवाया है। जिसे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव कह सके यह विकास कार्य मैने करवाया है। वही लोनियन पुरवा के ग्रामीणों व समाजसेवी आर.जे.संतोष कुमार पत्रकार के बहुत ज्यादा प्रयासों से एक इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ है। जिसमें सारा कार्य पत्रकार के द्वारा कराया गया है। उसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव ने अपने नाम के लिए उस पर इंटरलॉकिंग करवा कर सभी पैसे निकाल लिए और मजदूरों को एक रुपया नही दिया। ग्राम पंचायत के लोगों से किए गए वायदों की फेहरिस्त में गोट शेल्टर, शौचालय, आवास, कॉउ शेल्टर, नाली, रोड पटाई, इंटरलॉकिंग, खड़ंजा, गांवों में हर पोल पर मरकरी बंधवाना आदि सभी शामिल थे। जोकि पूरे नही हुए या फिर अधूरे है। इसके अतिरिक्त गरीबों को राशन कार्ड व बुजुर्ग महिला व पुरुषों को पेंशन दिलवाने के वायदे किए थे। टापर पुरवा में सिद्ध बाबा स्थान काली माता के मंदिर पर एक छोटा मंदिर बनवाने का वायदा भी किया था। जो कि आज कई महीनो से कार्य अधूरा है। जिसे पूरा करवाने का नाम नही ले रहे है। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा एक और खेला किया गया लोनियन पुरवा में एक अमृत सरोवर व नौका बिहार का कार्य करवाया गया है। यह अमृत सरोवर नौका बिहार जहां पर बनाया गया है।,वहां पर राम लगन ने अपने खेत में मछली पालने हेतू तालाब खुदवाया था। उसी तालाब की केवल मरम्मत करवा कर उसे ही अमृत सरोवर नौका बिहार का नाम दे दिया है। और इसमें जितने भी गरीब मजदूरों ने काम किया था। उन्हें अभी तक उनकी मजदूरी नही दी गई है। सरकार चाहे कोई भी क्यो ना हो पर गरीब मजदूरों की सुनने वाला कोई भी नही है। फिर हमारे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसी सरकार में ऐसे काम जरा सा भी भय नही अधिकारियों को