युवक लापता पिता ने दी पुलिस को तहरीर। ठेकेदार पर लगाया गायब करने का आरोप
बीती 25 जनवरी को घर से पंजाब हरियाणा में काम करने गया 18 वर्षीय युवक लापता हो गया है पीड़ित पिता ने 31 जनवरी को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ठेकेदार पर गायब करने का आरोप लगाया।

युवक लापता पिता ने दी पुलिस को तहरीर।
ठेकेदारो पर गायब करने का आरोप।
हरियाणा में काम कराने ले गये थे ठेकेदार।
धौरहरा खीरी।
बीती 25 जनवरी को घर से पंजाब हरियाणा में काम करने गया 18 वर्षीय युवक लापता हो गया है पीड़ित पिता ने 31 जनवरी को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ठेकेदार पर गायब करने का आरोप लगाया।
प्राप्त विवरण के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र धौरहरा के मोहल्ला मनिहार वार्ड निवासी गोबरे सैनी पुत्र दुल्ली सैनी ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे 18 वर्षीय पुत्र नोमल कुमार को ठेकेदार पप्पू साई पुत्र मेहंदी हसन निवासी फतेहनगर व सुरेश बारी निवासी जवाहर नगर हरियाणा पंजाब में मजदूरी के लिए ले गए थे।तभी से मेरे पुत्र से न बात हुई है और न उपरोक्त लोग सही जानकारी दे रहे हैं।
इस मामले में जानकारी देते हुए कस्बा चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगी।
जिला संवाददाता बलराम पांडेय लखीमपुर खीरी