उत्तरप्रदेशखीरीमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापार
जिला सहकारी बैंक राजापुर खीरी में 32 लाख की चोरी का खुलासा
महाराष्ट्र के अमरावती का रहने वाला है सरगना

लखीमपुर खीरी/ब्यूरो कार्यालय
नवागत एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने किया लखीमपुर की राजापुर मंडी में स्थित जिला सहकारी बैंक में हुई 32 लाख की चोरी का खुलासा,
*पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 4 लाख 5 हजार रुपए नगद व चोरी करने के दौरान इस्तेमाल किए गए उपकरण व एक कार हुई बरामद,
*महाराष्ट्र के अमरावती का रहने वाला है चोरी का सरगना सुरेश काशीनाथ उमक, जो कई राज्यों में बैंक चोरी की घटनाओं को दे चुका है अंजाम,*
*खुलासे में सीओ सिटी संदीप सिंह के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस, सर्विलांस सेल, स्वाट टीम रही शामिल।*
आरके मौर्या
ब्यूरो कार्यालय लखीमपुर खीरी