तीन साल पहले लापता हुए मल्ल बेहड के सुरेन्द्र यादव का कोई सुराग नहीं
माता पिता,भाई सहित सभी हुए ढूढ़ ढूंढ कर परेशान

ढखेरवा चौराहा खीरी।
थाना पढुआ के अंतर्गत गांव मल्लबेहड़ रहने वाले सुरेंद्र कुमार उम्र लगभग 23 साल पिता का नाम भगवती प्रसाद यादव पिछले 3 साल से लापता है।
जानकारी के मुताबिक मल्लबेहड़ के रहने वाले सुरेंद्र कुमार यादव पिछले 3 साल से लापता हैं।सुरेंद्र 7 भाईयो में सबसे छोटा है। उनके पिता ने बताया न्के कि सुरेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।उसके जाने से परिवार के लोग काफी परेशान हैं , 3 साल से उनको लगातार ढूंढा जा रहा है पर कोई सुराग नहीं मिल रहा है। कुछ समय पूर्व मझगयी के आसपास देखे जाने की जानकारी मिली जो बाद में मिथ्या साबित हुई।
उनके पिता भगौती प्रसाद ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि यदि पाठको को उपरोक्त व्यक्ति कहीं दिखाई दे तो तुरंत इनके मोबाइल नंबर 081270 75986 पर सूचित करें।उनके पिता के द्वारा सूचना देने वाले व्यक्ति को 21000 रुपए का इनाम देने की भी बात कही गई है