उत्तरप्रदेशहरदोई
हड़कंप मच गया जब लोनार कोतवाली क्षेत्र के नाऊ नगला गांव में कुछ बच्चे गांव के बाहर आम के बाग में
धरती के फूल खोद रहे थे। लेकिन इसी दौरान धरती के फूल के बदले जमीन से हैंड ग्रेनेड निकलने लगे, जिसे देखकर बच्चे चौंक गए, और जमीन से निकले जंग लगे 3 हैंड ग्रेनेड को खिलौना समझकर उठाकर अपने साथ

हरदोई अपडेट
उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब लोनार कोतवाली क्षेत्र के नाऊ नगला गांव में कुछ बच्चे गांव के बाहर आम के बाग में सब्जी के लिये धरती के फूल खोद रहे थे। लेकिन इसी दौरान धरती के फूल के बदले जमीन से हैंड ग्रेनेड निकलने लगे, जिसे देखकर बच्चे चौंक गए, और जमीन से निकले जंग लगे 3 हैंड ग्रेनेड को खिलौना समझकर उठाकर अपने साथ घर ले गए लेकिन जैसे ही परिजनों ने बच्चों के पास हैंड ग्रेनेड देखे तो उनके होश उड़ गए और वह उन हैंड ग्रेनेड को वापस उसी जगह छोड़कर भाग निकले, मामले की सूचना लगते ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और उच्च अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी।