चोरों डकैटो ने बुजुर्ग महिला पर जान लेवा हमला किया गया*
लखीमपुर खीरी, गाँव तेजनपरवा कोतवाली धौरहरा अन्तर्गत मोहम्मद तैमूर के घर पर चोरों डकैतों ने शुरूवाती रात में ही धावा बोल दिया। ग्रहस्वीमी घर से दूर परिवार

*चोरों डकैटो ने बुजुर्ग महिला पर जान लेवा हमला किया गया*
क्राइम संवाददाता मो,शाहिद
लखीमपुर खीरी, गाँव तेजनपरवा कोतवाली धौरहरा अन्तर्गत मोहम्मद तैमूर के घर पर चोरों डकैतों ने शुरूवाती रात में ही धावा बोल दिया। ग्रहस्वीमी घर से दूर परिवार समेत बाहर गये हुए थे। घर पर मोहम्मद तैमूर की बुजुर्ग मां ही केवल थी। चोरों डकैतों ने गृह स्वामी की बूढ़ी मां को धारदार हथियारों से घायल कर दिया। डकेट मात्र एक जोड़ी झुका और ₹ 2500=00 ही लूट पाये थे कि गावं वालों ने शोर शराबा चिल्लाहट सुन कर मकान को घेर लिया, तथा एक अपराधी को मौके पर ही पकड़ लिया। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घायल वृद्ध मां मरजीना को पड़ोसी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरहरा इलाज के लिए ले गये, जहां से घायल मरजीना को जिला चिकित्सालय खीरी, को रेफर कर दिया गया, जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने उन्हें कुछ देर रोक कर लखनऊ मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेज दिया। जहां घायल मरजीना जेरे इलाज हैं। अभी तक घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज नहीं की है।