उत्तरप्रदेशखीरी
गन्ना छिलाई कर रहे आसाराम पुत्र रामदयाल पर बाघ ने किया हमला
पलिया कला = ग्राम पंचायत बसंतापुर कला के ग्राम सेमरी पुरवा के रहने वाले *आसाराम पुत्र रामदयाल जो की मजदूरी करता है मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चलाता है जिससे वह दो वक्त की रोटी खा सके वह गांव के ही मंजीत सिंह के फार्म पर गन्ना छील रहा था की अचानक बाघ ने पीछे से हमला कर दिया जिससे वह

गन्ना छिलाई कर रहे आसाराम पुत्र रामदयाल पर बाघ ने किया हमला
आदम खोर के हमले से लोगों में भय व्याप्त , रोष भी
पलिया कला = ग्राम पंचायत बसंतापुर कला के ग्राम सेमरी पुरवा के रहने वाले *आसाराम पुत्र रामदयाल जो की मजदूरी करता है मजदूरी करके अपने घर का खर्चा चलाता है जिससे वह दो वक्त की रोटी खा सके वह गांव के ही मंजीत सिंह के फार्म पर गन्ना छील रहा था की अचानक बाघ ने पीछे से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया* वहा पर और लोग काम कर रहे थे उन लोगो ने हल्ला मचाकर आसाराम पुत्र रामदायल को बचा लिया जैसे तैसे कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया
संवाददाता रजनीश कुमार पलिया कला