उत्तरप्रदेशखीरीदेश
आज पत्रकार एकता मंच लखीमपुर खीरी के संगठन का हुआ गठन।
संगठन के संरक्षक बने संजय गुप्ता, आमिर रजा पम्मी,जिला अध्यक्ष बने सुनील पांडेय, रामजी सिंह को जिला महामंत्री, कोषाध्यक्ष जमील अहमद को बनाया गया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने शाहिद खान,विधिक सलाहकार बने राजीव पांडे, संयुक्त मंत्री बने पवन मिश्रा,कनिष्ठ

लखीमपुर खीरी।
सोबरन लाल मौर्य
आज पत्रकार एकता मंच लखीमपुर खीरी के संगठन का हुआ गठन।
शहर के एमवी होटल में पत्रकार एकता मंच का हुआ गठन।
संगठन के संरक्षक बने संजय गुप्ता, आमिर रजा पम्मी,जिला अध्यक्ष बने सुनील पांडेय, रामजी सिंह को जिला महामंत्री, कोषाध्यक्ष जमील अहमद को बनाया गया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने शाहिद खान,विधिक सलाहकार बने राजीव पांडे, संयुक्त मंत्री बने पवन मिश्रा,कनिष्ठ उपाध्यक्ष बने पवन अवस्थी,माशूक अली बने उपाध्यक्ष,संगठन मंत्री बने योगेश अवस्थी,संगठन सचिव बने मुनीश वर्मा व मीडिया प्रभारी बने नवाज़ रिजवी, तहसील प्रभारी सदर नरोत्तम राज।
इस दौरान नवगठित कार्यकारिणी के संरक्षक व पदाधिकारी समेत सैकड़ो पत्रकार रहे मौजूद।