निघासन कोतवाली के अंतर्गत लखाही गांव जंगली नाथ मंदिर में बंजर भूमि पर बने घरों व बजरंगबली मंदिर पर हुई बड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के जनपद जिला लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र निघासन वा तहसील धौरहरा के अंतर्गत ग्राम लखाही में प्रसिद्ध जंगली नाथ बाबा मंदिर जिसके जस्ट साइड में बंजर भूमि थी जिस पर जंगली नाथ मंदिर के पुजारी व क्षेत्रवासी मिलकर बजरंगबली मंदिर का न्यू निर्माण करा रहे

- निघासन कोतवाली के अंतर्गत लखाही गांव जंगली नाथ मंदिर में बंजर भूमि पर बने घरों व बजरंगबली मंदिर पर हुई बड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के जनपद जिला लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र निघासन वा तहसील धौरहरा के अंतर्गत ग्राम लखाही में प्रसिद्ध जंगली नाथ बाबा मंदिर जिसके जस्ट साइड में बंजर भूमि थी जिस पर जंगली नाथ मंदिर के पुजारी व क्षेत्रवासी मिलकर बजरंगबली मंदिर का न्यू निर्माण करा रहे थे जिसको लेकर विपक्षी लोग मंदिर रुकवाने के लिए शासन प्रशासन से मांग की जिसको लेकर तहसील के सभी आला अधिकारी वहां पहुंचकर धौराहरा एसडीएम व तहसीलदार व कांगो व लेखपाल व निघासन कोतवाली की पुलिस प्रशासन भी वह मौजूद रहे *धौराहरा एसडीएम श्री बजरंगबली जी का मंदिर बनाने वाले व्यक्तियों से तुरंत मंदिर तुड़वाने का दिया निर्देश वहीं दूसरी तरफ बंजर भूमि व खलिहान की जमीन पर बने अवैध घरों पर 15d का मुकदमा कर कार्यवाही करने का दिया निर्देश सूत्रों के हवाले से
अखंड लाइव न्यूज से संवाददाता राम कुमेश मौर्य कोतवाली धौरहरा