श्री बाला जी क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट एवं श्री रसिक मोहन कल्याण सेवा समिति NGO के तत्वाधान में
दिनांक 17 5 2024 ढकेरवा नानकार बनाम धौरहरा के बीच हुआ जिसमें टॉस जीता धौरहरा टीम ने और फील्डिंग करने का निर्णय लिया ढाखेरवा नानकार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 159 रन बनाएं चार विकेट खोकर जिसमे 45 रन बनाए जीशान ने उनको अब्दुल्ला ने आउट किया 35 रन बनाए गेजा सिंह ने अमन ने आउट किया 33 रन बने रैना ने और अमन ने आउट

श्री बाला जी क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट एवं श्री रसिक मोहन कल्याण सेवा समिति NGO के तत्वाधान में
लखीमपुर खीरी सोबरन लाल मौर्य की खास रिपोर्ट ✍️
दिनांक 17 5 2024 ढकेरवा नानकार बनाम धौरहरा के बीच हुआ जिसमें टॉस जीता धौरहरा टीम ने और फील्डिंग करने का निर्णय लिया ढाखेरवा नानकार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 159 रन बनाएं चार विकेट खोकर जिसमे 45 रन बनाए जीशान ने उनको अब्दुल्ला ने आउट किया 35 रन बनाए गेजा सिंह ने अमन ने आउट किया 33 रन बने रैना ने और अमन ने आउट किया धौरहरा टीम को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया और धौरहरा टीम बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में कुल 126 रन बना पाई 7 विकेट खोकर और 34 रन से हार का सामना करना पड़ा । इस दौरान बैरिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल इस अवसर पर श्री रसिक मोहन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष आशीष शुक्ला एवं श्री बालाजी टीम बैरिया एवं सहयोगी NGO न्यू होप इंस्पिरेशनल फाउंडेशन अध्यक्ष उत्कर्ष वर्मा एवं सम्मानित पदाधिकारी कार्यक्रम संरक्षक श्री लखपत पांडे प्रधान , श्री बृजेंद्र दीक्षित एडवोकेट, पूर्व प्रधान रूपचंद जायसवाल, फाउंडेशन सेंटर संचालक शुभम कश्यप , मयंक गुप्ता, श्री बालाजी टूर्नामेंट टीम श्री दिलीप जायसवाल , उत्तम दीक्षित , पुष्पेंद्र पांडे, दिलीप जायसवाल ,मोहम्मद उमर, नागेंद्र पांडे ,बलविंदर कनौजिया, महेश कनौजिया ,देवकीनंदन ,मुनेश पांडे इत्यादि टीमे ग्रामीण क्षेत्र आनंद लें जा रहा हैं । इस कार्यक्रम की शांति व्यवस्था सुचार रूप से मॉनिटरिंग थाना पढुआ कर रहा है।