सफलता और सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत आज बस्ती पुरवा में एक युवक का किया गया सम्मान
प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के पदाधिकारियों ने मौर्य समाज के दो युवकों के घर पहुंचकर युवक तथा युवक के परिजनों का सम्मान किया।निघासन क्षेत्र के बस्ती पुरवा मजरा निघासन गांव के एक किसान के बेटे का चयन सिविल कोर्ट में *इस्टोनोग्राफर* के तथा दुसरे युवक का चयन *चिकित्सा अधीक्षक* के पद पर हुआ है।क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले इस युवक के घर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के पदाधिकारीगण

*सफलता और सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत आज बस्ती पुरवा में एक युवक का किया गया सम्मान*
प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के पदाधिकारियों ने मौर्य समाज के दो युवकों के घर पहुंचकर युवक तथा युवक के परिजनों का सम्मान किया।निघासन क्षेत्र के बस्ती पुरवा मजरा निघासन गांव के एक किसान के बेटे का चयन सिविल कोर्ट में *इस्टोनोग्राफर* के तथा दुसरे युवक का चयन *चिकित्सा अधीक्षक* के पद पर हुआ है।क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले इस युवक के घर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के पदाधिकारीगण बधाई देने पहुंचे।
बताते चलें बस्ती पुरवा निवासी जगदम्बा प्रसाद मौर्य के पुत्र सत्यप्रकाश मौर्य का चयन सिविल कोर्ट में इस्टोनोग्राफर* के तथा भगौती प्रसाद मौर्य के पुत्र दुष्यंत कुमार मौर्य का चयन चिकित्सा अधीक्षक के पद पर हुआ है। दोनों ने काफी संघर्ष से यह सफलता अर्जित की है।युवक के चयन से समाज तथा परिजनों में खुशी का माहौल है।
युवकों के जीवन के संघर्ष व चयन प्रक्रिया में सफल होने तक की यात्रा को बयां करते हुए।।
“हम सब बहुत खुश हैं।हमारे बेटों ने बहुत मेहनत करके मेरा और अपने समाज का नाम रोशन किया है।
“इनके पिता जी के संघर्ष को नमन।हमारे संगठन व मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।”पंकज कुमार मौर्य(जिला वरिष्ठ मंत्री लखीमपुर खीरी-प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद)।
“मौर्य समाज ही नहीं अपितु किसी भी समाज का छात्र पढ़ाई कर रहा है और उसको कहीं या कोई भी समस्या आती है तो हमारे संगठन से सम्पर्क कर सकता है।हर संभव उसकी मदद की जाएगी।”रमाकान्त मौर्य (जिलाध्यक्ष लखीमपुर खीरी-प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद)
जिला कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मौर्य जी ने कहा युवकों की मेहनत,संघर्ष व सफलता को देखकर ऐसा लगता है यदि मनुष्य सफल होने की ठान लें तो उसकी सफलता के रास्ते में किसी चीज का अभाव रोड़ा नहीं बन सकता।यह भी सच है कि जो व्यक्ति अभाव देखता है,परेशानियों से जूझता है,संघर्षशील जीवन जीता है;वहीं सफलता के रास्ते पर दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ता है।
प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के जिला अध्यक्ष रमाकान्त मौर्य ने कहा कि हमारा संगठन समाज को गर्व की अनुभूति कराने वाले ऐसे संघर्षशील युवक को नमन करता है।हमारा संगठन समाज के प्रत्येक युवक से अपेक्षा करता है कि वह संघर्षशील बने तथा इन युवकों से सीख लेकर सफल होने की प्रेरणा ले।
प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के पदाधिकारियों ने युवकों के माता जी को शाल तथा पिता जी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।संगठन की तरफ से युवकों को चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य जी की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के जिला अध्यक्ष रमाकान्त मौर्य,जिला उपाध्यक्ष सोबरन लाल मौर्य,जिला उपाध्यक्ष रामसिंह मौर्य, जिला वरिष्ठ उपाध्याक्ष अनिल कुमार मौर्य,जिला सचिव राजन मौर्य जिला वरिष्ठ मंत्री पंकज कुमार मौर्य,जिला संगठन मंत्री संदीप कुमार मौर्य,तहसील सचिव नितिन मौर्य, तहसील सोशल मीडिया प्रभारी जयप्रकाश मौर्य,रमिया बेहड़ ब्लाक से ब्लाक मंत्री यशपाल मौर्य तथा अनिल कुमार मौर्य विजय कुमार मौर्य, अखिल कुमार मौर्य, मुनेश कुमार मौर्य संजय सिंह यादव एवम् युवकों के परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।