पुरानी पेंशन बहाली के लिए उ.प्र. मा.शि.संघ ने किया कार्य बहिष्कार
पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे, सरकार नहीं ले रही संज्ञान

लखीमपुर खीरी। ब्यूरो कार्यालय।
- उत्तर प्रदेश मा शि संघ ने किया कार्य बहिष्कार
पूर्व में सरकार को अपनी मांगों को लेकर दिए गए मांग पत्र पर कोई संज्ञान न लेने के कारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया है। इस संदर्भ में शनिवार से धरना जारी है जो आज भी चल रहा है। शिक्षकों ने बताया कि-
1- देश के अन्य प्रदेशों की भांति पुरानी पेंशन बहाल की जाय। एनपीएस धारक कार्यरत/ सेवा निवृत्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं के पी आर ए एन खातों में पूर्ण राशि — ( राज्यांश सहित) दर्शाई जाए।
2- अद्यतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण हो और रोके हुए वेतन को तत्काल निर्गत किया जाय।
3- वित्त बिहीन विद्यालयों की मान्यता की धारा 7(4) के संशोधन को वापस लिया जाए।
4- सरकारी कर्मचारियों की भांति माध्यमिक शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाय।
5- इंटर मीडिएट अधिनियम की धारा 21(छ) के अनुपालन में आमेलित विषय विशेषज्ञों हेतु मार्गदर्शन सिद्धांत जारी कराते हुए पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाय।
6- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एनपीएस की सूचना 28 मार्च 2007 को जारी की गई अतः केंद्र के निर्णय के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार भी 28/03/2005 के पूर्व के विज्ञापनों द्वारा नियुक्त शिक्षकों / कर्मचारियों को एनपीएस के स्थान पर ओपीएस का लाभ दें।
7- उप मा शि परि के समस्त कार्यों यथा परीक्षा , मूल्यांकन एवं मूल्यांकन केंद्र सहित कार्य में जुड़े हुए सभी कर्मचारियों के कार्यों की दरों को सीबीएसई के समान किया जाय एवं वर्ष 2018 से अब तक के सभी अवशेषों का शीघ्र भुगतान किया जाय।
इस मौके पर संरक्षक नारायण सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला मंत्री वीर प्रताप सिंह, अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह,( प्रवक्ता, पी के इंटर कालेज लखीम पुर खीरी), महिला उपाध्यक्ष शालिनी चौधरी, उपाध्यक्ष राकेश सिंह अन्य पदाधिकारी तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।