उत्तरप्रदेशखीरी

सड़क निर्माण कार्य में मानकविहीन कार्य होने से विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण

निघासन खीरी:छेदुई पतिया से बल्लीपुर तक मानक विहीन स़क निर्माण कराए जाने सं नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। सड़क उखड़ने पर विभाग के अधिकारी बदलते मौसम का हवाला देकर काम सही होने की बात कह रहे हैं।

सड़क निर्माण कार्य में मानकविहीन कार्य होने से विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण

*अखंड लाइव न्यूज से मौ,शाहिद पत्रकार*

निघासन खीरी:छेदुई पतिया से बल्लीपुर तक मानक विहीन स़क निर्माण कराए जाने सं

नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन किया। सड़क उखड़ने पर विभाग के अधिकारी बदलते

मौसम का हवाला देकर काम सही होने की बात कह रहे हैं।

ब्लॉक निघासन के गांव छेदुई पतिया से बल्लीपुर तक लगभग तीन किलोमीटर डामर रोब

पीडब्ल्यूडी विभाग से बनवाई जा रही है। तकरीबन छः माह सड़क का निर्माण कार्य रुका

हुआ था। स़क निर्माण कार्य शुरू हुआ तो सड़क निर्माण कार्य में खेल होने लगा। निर्माण

कार्य में मानक अनुसार कार्य न होने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जतायाहै। नसीब अली,

हसीब अली, राकेश कुमार, मुर्तजा, शहंशाह, तबरेज, शाहनवाज, बाबूजी तथा जुल्फकार

आदि ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य में मौरंग की जगह मिट्टी डालकर डामर

वोलकर डाल दिया गया है। क्षेत्र में हर वर्ष बाढ़ आने की वजह से सड़कों की हालत बदतर

होती जा रही है। अगर ऐसे ही मानक विहीन कार्य हुआ तो सड़क छः माह में ही उखड़़

जाएगी । सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ग्रामीण सड़क हाथ स्ं

उखाड़ रहे हैं। सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टचार को ग्रामीणों ने उजागर कर दिया है। ग्रामीणों

ने मामले को जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है। निर्माण

कार्य देख रहे जेई पीके सरोज से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मौसम बदल रहा है।

इसलिए सड़क उखड़ रही होगी। इस पर जल्द ही जीरा डलवाकर सही कर दिया जाएगा ।

अब अधिकारी सारा दोष मौसम बदलने पर डाल रहे हैं।

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button