जंगली जानवर ने ग्राम टेकी कुंडा के तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला, तीन लोग घायल**
धौरहरा (खीरी): खीरी के अंतर्गत ग्राम टेकी कुंडा में एक जंगली जानवर ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

**जंगली जानवर ने ग्राम टेकी कुंडा के तीन लोगों पर किया जानलेवा हमला, तीन लोग घायल**
*संवाददाता मौ,शाहिद लखीमपुर खीरी*
धौरहरा (खीरी): खीरी के अंतर्गत ग्राम टेकी कुंडा में एक जंगली जानवर ने तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब घटी जब प्रेमचंद नामक व्यक्ति अपने खेत में सिंचाई करने गया था। जैसे ही प्रेमचंद ने पाइप घुमाया, अचानक पीछे से एक बाघ ने बेरहमी से उस पर हमला कर दिया। प्रेमचंद को बचाने के लिए धरमू और अनिल ने हस्तक्षेप किया, लेकिन जंगली जानवर ने उन्हें भी घायल कर दिया।
घटना के बाद, जैसे ही बाघ का हमला गांव के लोगों ने देखा, इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गांववासियों ने तुरंत धौरहरा रेंज को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायल व्यक्तियों को तत्काल धौरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया, लेकिन वहां डाक्टरों की कथित लापरवाही के कारण उनका इलाज सही तरीके से नहीं किया गया, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर कोई किसान या ग्रामीण किसी जंगली जानवर के हमले का शिकार होता है, तो वे इलाज के लिए कहां जाएं, जब अस्पतालों में सही इलाज की सुविधा नहीं मिल रही हो?
वन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रामपुरवा के पश्चिम दिशा में धनीराम प्रधान के खेत में छिपे हुए जंगली जानवर ने पहले प्रेमचंद पर हमला किया, इसके बाद अनिल और धरमू पर भी हमला किया।
यह घटना क्षेत्र में चिंता का विषय बन गई है, और ग्रामीणों ने अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने इस मामले पर जांच शुरू कर दी है।