आप देख रहे हैं अखंड लाइव न्यूज़ चैनल माखी थाना क्षेत्र जिला उन्नाव लखनऊ के अंतर्गत लखीमपुर खीरी के निवासी तीन श्रमिक बाइक से जा रहे थे बाइक के
आप देख रहे हैं अखंड लाइव न्यूज़ चैनल माखी थाना क्षेत्र जिला उन्नाव लखनऊ के अंतर्गत लखीमपुर खीरी के निवासी तीन श्रमिक बाइक से जा रहे थे बाइक के

-
आप देख रहे हैं अखंड लाइव न्यूज़ चैनल माखी थाना क्षेत्र जिला उन्नाव लखनऊ के अंतर्गत लखीमपुर खीरी के निवासी तीन श्रमिक बाइक से जा रहे थे बाइक के फिसलने से सड़क के किनारे बने कुएं में 2 लोग साकिर हुसैन उम्र 25 वर्ष निवासी थाना निघासन ग्राम मुन्नालाल पुरवा एवं दिलबर उम्र 30 वर्ष निवासी रकेहटी कुएं में गिर गए एवं हारून निवासी धौराहरा झाड़ियों से लटक गया शोर करने पर लोगों ने हारून को निकाला एवं अस्पताल में भर्ती किया गया एवं काफी मशक्कत के बाद साकिर एवं दिलबर को निकाला गया तथा अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया थाना क्षेत्र निघासन ग्राम मुन्नालाल पुरवा के रहने वाले मृतक साकिर हुसैन के पिता का निधन उनके बचपन में ही हो गया था साकिर हुसैन के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं उनके कमाने वाला कोई नहीं है
संवादाता सोनू मौर्या की खास रिपोर्ट ✍️✍️
✍️✍️✍️✍️✍️