बिहार

सुधाकर सिंह भाजपा के एजेंट? : बोले तेजस्वी- ‘जो भी नीतीश कुमार के खिलाफ बोलेगा…’

सुधाकर सिंह भाजपा के एजेंट? : बोले तेजस्वी- 'जो भी नीतीश कुमार के खिलाफ बोलेगा...'

सुधाकर सिंह भाजपा के एजेंट? : बोले तेजस्वी- ‘जो भी नीतीश कुमार के खिलाफ बोलेगा…

(प्रसार संपादक शेखर गुप्ता की रिपोर्ट)

पटना: आरजेडी विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने महागठबंधन में टेंशन बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिए विवादित बयान को लेकर जेडीयू की ओर से कार्रवाई की मांग की जा रही है तो वहीं अब आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि है कि नीतीश कुमार के खिलाफ अगर कोई टिप्पणी करता है तो ये साफ है कि वह बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहा है।

तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम-‘जो कोई भी नीतीश कुमार के खिलाफ बोलेगा, वह बीजेपी का एजेंट माना जायेगा। दिल्ली में राजद का अधिवेशन हुआ था, उसमें ये प्रस्ताव पारित किया गया था कि महागठबंधन या उसके नेतृत्व पर लालू जी या मेरे अलावा कोई टिप्पणी नहीं करेगा। इसके बावजूद अगर किसी ने नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी की है तो उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी के संज्ञान में लाया गया है। लालू जी गंभीरता से इस चीज को देख रहे हैं।

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को लेकर आरजेडी और जेडीयू के नेताओं के बीच बयानबाजी को लेकर कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है। नीतीश कुमार ने कहा है कि यह आरजेडी का मामला है। नीतीश कुमार ने कहा है कि कोई क्या बोल रहा है यह तो वही लोग बता सकते हैं।

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री-‘कोई क्या बोलता है यह तो वही लोग बताएंगे ना। यह तो इंटरनल पार्टियों का चीज है, जब सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं तो किसी भी पार्टी में इंटरनली जब कोई बोलता है तो पार्टी वाले ही ना उसको देखेंगे और हम तो उसको नोटिस भी नहीं लेते हैं। इन सब बातों का कोई बहुत मतलब नहीं है। खाली प्रचार हो जाता है, इसीलिए ना सबको मौका मिलता है।

आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने एक एक इंटरव्यू में कहा था कि नीतीश कुमार सिर्फ 2 महीने के लिए आए थे। उन्होंने पहले ही समझौता किया था कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाएंगे। मगर अब वो तेजस्वी को सीएम बनने नहीं दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश की तुलना शिखंडी से की। उन्होंने कहा कि इतिहास सबको याद नहीं रखता है। सीएम के तौर पर नीतीश का नाम आज याद है। लेकिन कुर्सी छिनने के बाद आपका काम ही आपके नाम को याद रखेगा। कर्पूरी ठाकुर या लालू प्रसाद यादव की तरह नीतीश कुमार कभी भी इतिहास के पन्नों में शामिल नहीं होंगे। बिहार का इतिहास उन्हें हमेशा शिखंडी के रूप में याद करेगा। वह जब आरजेडी के पास आए थे तो उन्होंने कमिटमेंट दिया था कि नाइट वाचमैन के तौर पर दो-तीन माह के लिए कुर्सी पर रहेंगे, फिर कुर्सी तेजस्वी को सौंप देंगे।

सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखे शब्दों से हमला किया तो इसका पलटवार करते हुए जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मोर्चा संभाल लिया और सीधे तेजस्वी यादव से अपने विधायक पर कार्रवाई की मांग कर दी है। कुशवाहा ने कहा कि ‘सुधाकर सिंह की नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार और मेरा डीएनए एक है। सुधाकर सिंह के बयान से सीएम के चाहनेवाले आहत है और इस मामले में आरजेडी नेताओं के बयान भी आहत करनेवाले है।

नीतीश कुमार के बेहद करीबी जेडीयू नेता ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में ‘जंगलराज’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुले तौर पर कड़ा बयान दिया। कुशवाहा ने कहा, “सुधाकर सिंह के बयान से करोड़ों जेडीयू समर्थक आहत हुए हैं, जो समता पार्टी के गठन से नीतीश कुमार से जुड़े हैं, जो बाद में जेडीयू में बदल गई। आपको (तेजस्वी यादव) सुधाकर सिंह को सूचित करना चाहिए कि नीतीश कुमार को बिहार को भयावह स्थिति से बाहर निकालने के लिए याद किया जाएगा।”

कुशवाहा ने आगे लिखा- “जनता के आशीर्वाद से नीतीश कुमार ने सबसे ज्यादा बार बिहार का मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया है और इतने बड़े नेताओं के लिए अगर कोई नाइट गार्ड कह रहा है तो यह वास्तव में बिहार की जनता का अपमान है। आपके (तेजस्वी यादव) और गठबंधन के लिए इस तरह का बयान देना बंद करना ही बेहतर होगा।”

पूर्व मंत्री और वर्तमान राजद विधायक सुधाकर सिंह के बयान पर राजद के ही वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने ऐतराज जताया है। शिवानंद ने कहा कि ऐसे बयान महागठबंधन के लिए घातक है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी इसकी निंदा की है।

शिवानंद तिवारी, राजद के वरिष्ठ नेता- ”मुख्यमंत्री के विरुद्ध राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुधाकर सिंह का बयान घोर निंदनीय है। ऐसा बयान महागठबंधन की एकता के लिए अत्यन्त घातक है। गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी है, अतः गठबंधन को चलाने की सबसे अहम जवाबदेही राष्ट्रीय जनता दल के कंधो पर है।”

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का बयान मुख्यमंत्री को लेकर सुधाकर सिंह ने दिया है वह पूरी तरह से गलत है। इस तरह का बयान महागठबंधन में रहकर उन्हें नहीं देना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से मांग की है कि सुधाकर सिंह पर वह कार्रवाई करें और उनसे पूछे कि वो क्यों इस तरह मुख्यमंत्री को लेकर बयान दे रहे हैं।

जीतन राम मांझी, हम प्रमुख- ‘राष्ट्रीय जनता दल को ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए और जितना जल्द हो राजद के विधायक सुधाकर पर वह कार्रवाई करें। जिस तरह का बयान सुधाकर सिंह मुख्यमंत्री को लेकर दे रहे हैं, लगता है अभी भी उनका तन राजद में है और मन भारतीय जनता पार्टी के साथ ही है। भाजपा के लोग इस तरह का बयान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दे सकते हैं।”

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button