पश्चिम बंगाल

परीक्षा के दो महीने बाद प्राइमरी TET का रिजल्ट घोषित, 24.31प्रतिशत परिक्षार्थी हुए पास

परीक्षा के दो महीने बाद प्राइमरी TET का रिजल्ट घोषित, 24.31प्रतिशत परिक्षार्थी हुए पास

परीक्षा के दो महीने बाद प्राइमरी TET का रिजल्ट घोषित, 24.31प्रतिशत परिक्षार्थी हुए पास

(प्रसार संपादक शेखर गुप्ता)

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। West Bengal TET Result बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की सीबीआइ और ईडी जांच के बीच शुक्रवार को दो माह पहले आयोजित हुई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का रिजल्ट घोषित हुआ है। काउंसिल के अध्यक्ष गौतम पाल ने प्रेस कान्फ्रेंस में रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि टेट 11 दिसंबर को हुई थी। इस परीक्षा में छह लाख 90 हजार 932 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उनमें से 6.20 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से एक लाख 50 हजार 491 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं।

24.31 प्रतिशत बच्चे पास

परीक्षा में पास होने वालों का प्रतिशत 24.31 रहा है। टेट में 69 हजार 408 महिला अभ्यर्थी पास हुई हैं। उनका पास होने का प्रतिशत 46.12 है। 81 हजार 77 पुरुष अभ्यर्थी पास हुए हैं। उनका पास होने का प्रतिशत 53.87 है। छह अन्य पास हुए हैं। टाप टेन की सूची में 177 अभ्यर्थी हैं।

इना सिंह प्रथम आई

पूर्वी बर्द्धमान की इना सिंह प्रथम आई हैं। उन्होंने 150 में से 133 अंक प्राप्त किया है। चार लोग दूसरे नंबर पर हैं। चारों महिलाएं हैं। वे हुगली की मौनीसा कुंडू, पश्चिम मेदिनीपुर की मेघना चक्रवर्ती,दीपिका राय, पूर्वी बर्द्धमान की अदिति मजूमदार हैं। चार लोग तीसरे स्थान पर आए। इनमें पूर्वी मेदिनीपुर के बिकास भट्ट, बांकुड़ा के प्रह्लाद मंडल शामिल हैं। अभ्यर्थी शुक्रवार को ही वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट दोपहर तीन बजे से वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। ओएमआर बारकोड नंबर वाला रिजल्ट है।

ओएमआर शीट को वेबसाइट पर भी देख सकेंगे

काउंसिल के अध्यक्ष गौतम पाल ने कहा कि अभ्यर्थी अपनी कापी की जांच करवा कर देख सकते हैं कि कहीं कोई विसंगति तो नहीं है। पोस्ट प्रकाशन जांच और सत्यापन के लिए एक अवसर है। अभ्यर्थी ओएमआर शीट को वेबसाइट पर भी देख सकेंगे। प्रश्न में ‘तकनीकी गड़बड़ी’ या कोई तकनीकी त्रुटि होने पर सभी को चार अंक मिलेंगे। अभ्यर्थियों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के साथ वेबसाइट पर ही परिणाम देख सकते हैं। वहीं, परिषद के अध्यक्ष ने घोषणा की कि इस साल फिर से टेट आयोजित होगी।

बता दें कि बंगाल शिक्षकों की नियुक्ति में बड़ी धांधली हुई है जिसके चलते पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, शिक्षक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व तृणमूल विधायक मानिक भट्टाचार्य सहित कई पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है और वे जेल में है।

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button