उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी

112 आपात सेवा जनपद खीरी में इवेंट की डिस्पेच एक्नॉलेज इनरूट एराईव तथा ए0टी0आर0 की समस्त कार्यवाही में न्यूनतम समय लेते हुये प्रदेश में माह मार्च व अप्रैल दोनों माह में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक 112 आपात सेवा खीरी के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में इवेंट की डिस्पेच एक्नॉलेज इनरूट एराईव तथा ए0टी0आर0 की समस्त कार्यवाही में न्यूनतम समय लेते हुये प्रदेश में माह मार्च व अप्रैल दोनों माह में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय यूपी-112 लखनऊ द्वारा प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 18.05.2023*

 

112 आपात सेवा जनपद खीरी में इवेंट की डिस्पेच एक्नॉलेज इनरूट एराईव तथा ए0टी0आर0 की समस्त कार्यवाही में न्यूनतम समय लेते हुये प्रदेश में माह मार्च व अप्रैल दोनों माह में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक 112 आपात सेवा खीरी के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में इवेंट की डिस्पेच एक्नॉलेज इनरूट एराईव तथा ए0टी0आर0 की समस्त कार्यवाही में न्यूनतम समय लेते हुये प्रदेश में माह मार्च व अप्रैल दोनों माह में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय यूपी-112 लखनऊ द्वारा प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 श्री जय करन सिंह को पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं पीआरवी 2866 थाना मैलानी पर तैनात कमाण्डर मुख्य आरक्षी अखिलेश कुमार यादव, सब कमाण्डर आरक्षी पंकज कुमार एवं पायलट परमेश्वर दीन दो पहिया पीआरवी पर 3243 थाना मैलानी पर तैनात कमाण्डर आरक्षी अनूप कुमार व पायलट राम गोविन्द को दिनाक 08-01-2023 को रेल की पटरी टूटी होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये रेल कर्मियों की मदद से पटरी की मरम्मत करवाकर संभावित रेल हादसे को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये जाने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । उक्त प्रशस्ति पत्र श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के द्वारा प्रदान किये गये एवं इनके द्वारा किये गये उक्त सराहनीय कार्य से उत्तर प्रदेश पुलिस का आमजन में गौरव बढ़ा है, जिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है।

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button