उत्तरप्रदेशकानपुर

कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के नाम पर JCB से गिराए गए छप्पर में मां-बेटी के जिंदा जल जाने के मामले में योगी सरकार का बड़ा एक्शन। SDM और लेखपाल समेत 12 पर नामज़द व 15 अज्ञात पर FIR दर्ज..!!

क्षेत्राधिकारी अकबरपुर,

कानपुर देहात।

कृपया अवगत कराना है कि ग्राम मंडौली तहसील मैथा जनपद कानपुर देहात की गाटा संख्या 1642 मि0 क्षेत्रफल 0.657हे0 राजस्व अभिलेखों में ऊसर के खाते में दर्ज है, तथा ग्राम समाज की सम्पत्ति है। उक्त ग्राम समाज की सम्पत्ति पर लगभग 0.2050हे0 पर कृष्ण गोपाल पुत्र चन्द्रिका प्रसाद दीक्षित निवासी मंडौली ने पिल्लर व छप्पर रखकर अवैध कब्जा किया गया था जिसे राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.01.2023 को हटवा दिया गया था। उक्त के सम्बन्ध में प्रार्थी विशाल ग्राम व पोस्ट मंडौली तहसील मैथा कानपुर देहात मो० नं० 6392232164 द्वारा दिनांक 27.01.2023 को इस आशय का शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है कि उक्त अवैध कब्जेदार कृष्ण गोपाल पुत्र चन्द्रिका प्रसाद द्वारा अभी भी पूर्णरूप से अतिक्रमण नही हटाया गया है, तथा पुनः निर्माण करने हेतु लेखपाल व प्रार्थीगण को धमकी दे रहे है। क्षेत्रीय लेखपाल श्री अशोक सिंह चौहान द्वारा मौखिक रूप से अवगत कराया गया है कि कृष्ण गोपाल पुत्र चन्द्रिका प्रसाद द्वारा उक्त ऊसर भूमि पर दिनांक 18.01.2023 को एक अस्थाई चबूतरा बनाकर शिवलिंग स्थापित कर दिया गया है। जिसका निर्माण दिनांक 01.01.2011 के बाद का होने के कारण उ०प्र० शासन ग्रह (पुलिस) अनुभाग-9 दिनांक 10 मार्च 2021 के कम में हटवाया जाना न्याय संगत है यह भी अवगत कराना है कि अतिक्रमणकर्ता बहुत ही दबंग एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है। जो परिवार की महलाओं के साथ अतिक्रमण / अस्थाई शिवलिंग हटाने के समय परिवारिक महलाओं के साथ शान्ति भंग करने का प्रयास भी कर सकता है जिसके विरूद्ध दिनांक 15.01.2023 को थाना रूरा में अपराध संख्या 0014 धारा 447, 353, 504 व 506 के अन्तर्गत प्राथिमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है, किन्तु अतिक्रमणकर्ता कृष्ण गोपाल अपनी आदतों से बाज नही आ रहा है। ऐसी दशा में अस्थाई शिवलिंग एवं अतिक्रमण हटाते समय शान्ति भंग करने का प्रयास कर सकता है। उक्त अतिक्रमण एवं अस्थाई शिवलिंग को हटाने हेतु पर्याप्त पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल की आवश्यकता होगी। अतः उक्त अस्थाई शिवलिंग व अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु आज मैं स्वयं अपने अधीनस्त • स्टाफ के साथ मौके पर उपस्थित रहूंगा शान्ति व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित होने का कष्ट करें। Ch 13/07/023 उप जिलाधिकारी, मैथा कानपुर देहात। संख्या व दिनांक- यथोपरि ।

प्रतिलिपि:- 1. जिलाधिकारी महोदया, कानपुर देहात की सेवा में अवलोकनार्थ प्रेषित ।

2. पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात की सेवा में सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।

3. प्रभारी निरीक्षक रूरा, कानपुर देहात को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।

5. तहसीलदार मैथा, कानपुर देहात को इस निर्देश के साथ उक्त कार्यवाही कराते समय उपस्थित रहकर कार्यवाही की पूर्ण विडियो ग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगी। उप जिलाधिकारी, मैथा कानपुर देहात।

 

समाचार संपादक संतोष सिंह

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button