उत्तरप्रदेशखीरी

अतिक्रमण अभियान : पटरी दुकानदारों पर आई मुसीबतें, पक्कों पर नहीं ध्यान

अतिक्रमण अभियान पर पक्षपात करने के लगते हैं आरोप सियासत भी रहती है चरम पर

लखीमपुर खीरी । सोमवार | 06 फरवरी 2023

लखीमपुर खीरी ब्रेकिंग न्यूज अतिक्रमण अभियान : पटरी दुकानदारों पर आई मुसीबतें, पक्कों पर नहीं ध्यान

अतिक्रमण अभियान पर पक्षपात करने के लगते हैं आरोप सियासत भी रहती है चरम पर

  1. समाचार संपादक सन्तोष सिंह

 

लखीमपुर खीरी। अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान कोई नई बात नहीं हर साल यह नजारा सामने आता है। की एक तरफ खोखे हटाएं जाते हैं। और दुकान पर लगे टीन शेडों पर आफत आती है। इसकी सच्चाई यह है एक तरफ बुलडोजर तहसील प्रशासन नगर पालिका का अमला आकर खोखा, खुंचा, पटरी दुकानदारों पर आफत आती है। अफरातफरी का माहौल बनता है लोगों में भय व्याप्त होता है। मीडिया का जमावाड़ा लगता है बढ़चढकर बयान बाजी होती है। अब यह अभियान जब तक शहर अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता तब तक चलेगा लेकिन पीछे से हटाए गये खोखे ठेले टीन सेड लग जाते हैं जैसा था वैसा ही अतिक्रमण पुनः सामने आता लोगों को पता चल गया है।

कुछ दिन की यह उठापटक है फिर मामला शांत अतिक्रमण अभियान चलें संकटा देवी मंदिर रोड का नाम

ESCORTS

न आए तो अतिक्रमण अभियान अपने आप में ठगा महसूस करता है जैसे विधायक जी रात में इस रोड से निकले देखा तो रात को अतिक्रमण हटाओ अभियान चालू विधायक जी रोडवेज बस अड्डे में जाम में फंसे, हो गया काम लोग जब कहीं जाम में फंसते हैं कहते हैं काश विधायक जी निकल पड़ते खैर अब शक्ति दिखाई दे रही है एसडीएम साहिबा कह रही है अगर पुनः किसी ने हटाएं गये खोखे रखें तो नोटिस जारी कर कारवाई की जाएगी बस अड्डे के पास अतिक्रमण अभियान के दौरान लोगों को पक्षपात नजर आया की पक्का अतिक्रमण पर हाथ नहीं लगाया

जा रहा और पटरी दुकानदारों पर अतिक्रमण अभियान का कहर टूट रहा जिसके विरुद्ध एक समाजसेवी ने इस बात को रखने की कोशिश की तो उसे अतिक्रमण में राजनीतिक न करने की हिदायत दे दी गई वह समाज सेवी सत्ता पक्ष का ही था उसने पक्के अतिक्रमण के विरुद्ध आवाज बुलंद की तो एसडीएम साहिबा ने कहा जब मेरी इच्छा होगी के विरुद्ध चलती है। तब पक्का अतिक्रमण तोड़वाऊंगी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। यह कोई अभियान नहीं जिम्मेदार की इच्छा है और यह अभियान जिम्मेदार की इच्छा भेट भी चड़ता दिखाई दे रहा है किसी को बताने की कोई

जरूरत नहीं कुल मिलाकर अतिक्रमण अभियान जिम्मेदार की इच्छा का मोहताज है। खैर किसी अभियान में पक्षपात नहीं होना चाहिए अतिक्रमण है उसे हटाया जाए कच्चा पक्का नहीं देखना चाहिए पटरी दुकानदारों पर कहर बरपा कर अपने को तेजतर्रार अधिकारी का तमगा देना अखबारों की सुर्खियां बटोरने की जगह नगर पालिका परिषद को अपने द्वारा किए अतिक्रमण को हटाना होगा नालियों पर दुकानें बनी नालियों को अतिक्रमण से मुक्त करना होगा इन दिनों चर्चा है संकटा देवी रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को दस दिन का समय दिया गया है देखते हैं दस दिनों बाद कितनी प्रभावी कार्रवाई अतिक्रमण पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध क्या कारवाई होती है की पटरी दुकानदारों को निशाना बना कर पक्के अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई होती है की अतिक्रमण अभियान अपने अंतिम चरण में जाकर समाप्त हो जाता

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button