उत्तरप्रदेशकृषिखीरी

गोला गोकरननाथ खीरी बकाया गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन 55 व्यतीत हुए आंदोलन जारी।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन 2 जनवरी से गन्ना विकास समिति गोला ला में55 व्यतीत होने पर भी जारी है वर्तमान समय में गन्ना किसानो के पास अत्यधिक कृषि कार्य है पैसे का अभाव है सर पर होली का त्योहार है सभी किसानों को गन्ने की बुवाई करना है

गोला गोकरननाथ खीरी बकाया गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन 55 व्यतीत हुए आंदोलन जारी

समाचार संपादक संतोष मौर्य 

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का आंदोलन 2 जनवरी से गन्ना विकास समिति गोला ला में55 व्यतीत होने पर भी जारी है वर्तमान समय में गन्ना किसानो के पास अत्यधिक कृषि कार्य है पैसे का अभाव है सर पर होली का त्योहार है सभी किसानों को गन्ने की बुवाई करना है किसानों को काफी महंगा गन्ना बींज खरीदना पड़ रहा है गन्ना प्रजाति 0238 प्रतिबंधित कर दी गई है जिससे किसान काफी परेशान है नया बींज खरीदने के लिए किसानों को नगद काफी महंगे दाम चुकाने पढ़ रहे हैं चीनी मिल प्रबंधन अपनी रैली निकालकर नई प्रजातियों की बुआई के लिए प्रचार प्रसार कर रही है लेकिन किसानों को बकाया भुगतान देने की कोई भी चिंता नहीं है अगर किसान के पास पैसे नहीं होगे तो नई गन्ना प्रजाति बुवाई किसान कैसे कर पाएंगे दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार बजाज जी पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं कर पा रही है किसानों के बच्चे होली के त्योहार पर नए वस्त्र खरीदते के लिए परेशान कर रहे हैं परिवार में पैसे के अभाव के कारण घरेलू कलह हो रही है मैं समझ नहीं पा रहा हूं उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के प्रति आखिर क्यों संवेदनशील नहीं है क्या हमारी आवाज प्रशासन मुख्यमंत्री जी तक पहुंचने नहीं दे रहा है या मुख्यमंत्री जी अपना वादा भूल गए हैं आज क्रमिक अनशन पर राजेंद्र प्रसाद वर्मा, पप्पू खां, हनीफ, सुरेंद्र कुमार अग्निहोत्री, सालिकराम वर्मा और सहयोग में श्रवणकुमार यादव सरदार अक्षर सिंह भू परम धर्मेंद्र कुमार वर्मा दुलीचंद वर्मा बलकार सिंह रामनरेश वर्मा प्रदीपकुमार वर्मा उमाशंकर मुकेश वर्मा दशरथ प्रसादवर्मा संदीप कुमार वर्मा संतोष कुमार वर्मा सत्रोहन सिंह रामलड़ैते सुरेश चंद वर्मा चेयरमैन रामचंद्र वर्मा डॉ राजेश कुमार अवधेश कुमार वर्मा रामनिवास शुक्ला अभिषेक बाजपेई देवी दयाल अरविंद वर्मा राम शंकर आदि किसान सामिल रहे।

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button