उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी

बिजुआ सीएचसी में डाक्टरों ने की मिडिया कर्मी से मारपीट मुकदमा दर्ज. 

जनपद लखीमपुर खीरी की ब्लॉक बिजुआ में आये दिन बिजुआ सीएचसी समाचार पत्र व शोसल मिडिया पर सुर्खियों में रहता है अभी बीते दिवस एक्सीडेंट में घायल दो मरीज एंबुलेंस से बिजुआ अस्पताल पहुंचे तब वहाँ पर एमरजेंसी में कोई भी स्टाप नहीं मिला वही

नमस्कार आप देख रहे है अखंड लाइव न्यूज 24×7 जनपद लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर आप देख रहे है।

जिला ब्यूरो चीफ सम्पती मौर्या की रिपोर्ट 

 

बीओ -बिजुआ सीएचसी में डाक्टरों ने की मिडिया कर्मी से मारपीट मुकदमा दर्ज.

 

 

जनपद लखीमपुर खीरी की ब्लॉक बिजुआ में आये दिन बिजुआ सीएचसी समाचार पत्र व शोसल मिडिया पर सुर्खियों में रहता है अभी बीते दिवस एक्सीडेंट में घायल दो मरीज एंबुलेंस से बिजुआ अस्पताल पहुंचे तब वहाँ पर एमरजेंसी में कोई भी स्टाप नहीं मिला वही सीएचसी प्रभारी का फोन आफ जा रहा था अन्य मोo नo भी नहीं उठे लगभग 2 घंटे तक मरीज तड़फते रहे. दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे एफर्मासिस्ट ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया पीड़ित के परिजनों ने बताया की घायल को डॉक्टर ने देखा तक नहीं वही आज फिर दूसरी घटना सामने आयी

सीएचसी से रेफर होने के बाद 2 घंटे तक मरीज को एंबुलेंस नहीं मिली मरीज तड़फता रहा वहां से जिला अस्पताल ले जाने के लिए परिजन इंतजार में खड़े थे

जब मीडिया कर्मी को जानकारी मिली तो मौके पर जाकर देखा परिजनों से पूछताछ कर रहे मिडिया कर्मी पर स्वास्थ्य कर्मियों ने हाथापाई शुरू कर दी मीडिया कर्मी सहित घायल के परिजनों से भी मारपीट की बताते है स्वास्थ कर्मी शराब के नशे में धुत थे मिडिया कर्मी वहाँ से अपनी जान बचा कर पुलिस चौकी में घुस गया लेकिन सीएचसी स्टाफ, फार्मासिस्ट व स्वीपर ने बाहर से अन्य लड़कों को बुलवाकर चौकी में घुस कर मिडिया कर्मी को पीटा जिसकी लिखित शिकायत देकर मिडिया कर्मी ने 7लोगो पर मुकदमा पंजीकृत करवाया.

बताते चले भीरा निवासी सचिन अग्रवाल की बिजुआ में किराने की दुकान है और लोकभारती हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के संबाददाता है. जो बीते दिवस अपनी दुकान बंद करके भीरा जाने के लिए चौराहे पर पहुंचे उसी वक़्त सूचना मिली की कोई पेसेंट दो घंटे से परेशान है और अभी तक एम्बुलेंस नहीं मिली यही समाचार संकलन करने के लिए पत्रकार सचिन अग्रवाल अस्पताल पहुंचे वहां पर पीड़ित के परिजनों से जानकारी करने लगे बताते है तभी नशे में फुलटास स्वास्थ कर्मी व उनके इशारे पर सहयोगियों द्वारा मीडिया कर्मी से मारपीट की मामले में पुलिस ने पीड़ित पत्रकार सचिन की तहरीर पर 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पत्रकार पर हमला करने वाले पकड़े गए अभियुक्त शंकरा पुत्र बीरेंद्र, हिमांशु पुत्र बीरेंद्र, अंकुश पुत्र घेसू, प्रसांत पुत्र संकटा प्रसाद, अनुराग पुत्र धीरज, आरोपियों को धारा 323,504,506,147,में गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय भेजा दिया है बाकी की तलास जारी है .

वहीं नशे में धुत बिजुआ सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों का वीडियो वायरल होने और मीडिया कर्मी से अभद्रता व मारपीट करने के मामले में सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने एडिशनल सीएमओ के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए है.

 

बिजुअल 1-बिजुआ अस्पताल में कोई भी स्टाप मौके पर नहीं.

 

बिजुअल 2-पत्रकार से मारपीट

 

बिजुअल 3-शराब के नशे में स्वास्थ कर्मचारी

 

बिजुअल 4-बिजुआ अस्पताल का बोर्ड

 

बाइट -पीड़ित पत्रकार सचिन अग्रवाल

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button