उत्तरप्रदेशक्राइमखीरीधार्मिक

औघड़ बाबा स्थान पर बन रहे सामुदायिक शौचालय में हो रही धांधली घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग

खण्ड विकास अधिकारी वा जिलाधिकारी से शिकायत करने पर भी कार्य मे कोई भी परिर्वतन नही किया गया है ठेकेदार अपनी मनमानी कर निर्माण करा रहे हैं

जिला लखीमपुर खीरी

ब्लाक रमियाबेहड़

स्थान औघडबाबा

सभी ग्राम वासियों को सूचित करता हूं की आपके ग्रामसभा ढखेरवा नानकार मैं प्रसिद्ध स्थान औघड़ बाबा के स्थान पर अपनी कार्य योजना से माननीय प्रमुख जी से कार्ययोजना स्वीकृत करवाया था जो कार्य निर्माण चल भी रहा है मैंने अच्छी सोच रखते हुए सामुदायिक शौचालय पास करवाया है कि औघड़ बाबा एक प्रसिद्ध स्थान है जो हर सोमवार को मेला लगता है और हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं जो हमारी माताएं और बहनें भी आती है जिनको टॉयलेट या बाथरूम जाने में दिक्कत होती है क्योंकि चारों तरफ खुली जगह है यह सोचकर मैंने कार्ययोजना में यह कार्य दिया था कि हमारी माता व बहनों को काफी सुविधा मिलेगी म्आज बहुत दुख हो रहा है की करीब 9 लाख रुपए की लागत से यह टेंडर पास हुआ है जो मानक के रूप में कार्य नहीं हो रहा है मैंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी वा खण्ड विकास अधिकारी से भी की फिर भी कोई कार्य में बदलाव नहीं हुआ अव्वल ईट की जगह रॉड ईट लगाई जा रही है सीमेंट भी दुबलीकेट लग रही है और बालू की मात्रा ज्यादा लगाई जा रही है क्योंकि जब मैं ठेकेदार से मानक में मनाने को कहता हूं तो वह हमारे ग्राम स्तर के बड़े नेताओं के पास फोन लगा देता है और कहता है मैं इसी प्रकार बनाऊंगा क्योंकि आप लोग समझदार हैं इसके पीछे गोलमाल है सभी सम्मानित ग्राम वासियों से पूछता हूं कि भले ही मेरी कार्य योजना से कार्य हो रहा हो परंतु अधिकार तो सभी ग्राम वासियों का है कि हमारे प्रसिद्ध स्थान पर कार्य चल रहा है जो मानक में कार्य होना चाहिए और सबका अधिकार है कार्य को जानने का और सही ढंग से करवाने का लेकिन हमारे ग्राम सभा के आम नागरिक व पदाधिकारी गण एक बार भी मानक व ढंग से कार्य करने को ठेकेदार से नहीं कहा लेकिन कई पदाधिकारी तो ठेकेदार की साइड ले रहे हैं आप सभी से मेरा निवेदन है की मैंने तो अपने समझ में अच्छा कार्य किया है पर आप सबकी जिम्मेदारी बनती है की स्थान पर जरूर जाएं और कार्य को देखें और मानक में कार्य करवाएं क्योंकि मेरे साथ साथ आप की भी जिम्मेदारी है क्योंकि आपकी अनमोल वोट से मैं बीडीसी बना हूं तो मेरी कार्ययोजना को जानने का आप को अधिकार है।।

आप का अपना

राजीव मिश्र क्षेत्र पंचायत सदस्य ढखेरवा नानकार

जिला ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

 

 

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button