ओडिशा

बीजू पटनायक के विमान डकोटा को भुवनेश्वर लाने की तैयारी शुरु, 5 मार्च को होना है लोकार्पण

बीजू पटनायक के विमान डकोटा को भुवनेश्वर लाने की तैयारी शुरु, 5 मार्च को होना है लोकार्पण

बीजू पटनायक के विमान डकोटा को भुवनेश्वर लाने की तैयारी शुरु, 5 मार्च को होना है लोकार्पण

प्रसार संपादक शेखर गुप्ता

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के चहेते विमान डकोटा को कोलकाता एयरपोर्ट से भुवनेश्वर लाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश के चार इंजीनियर अब डकोटा के उपकरण को खोल रहे हैं। इसे 14 जनवरी को दो बड़े ट्रकों में भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर लाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर पहुंचने पर डकोटा विमान को सुरक्षित कर लिया जाएगा।

5 मार्च को होगा लोकार्पण

इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने राज्य सरकार को 1.1 एकड़ जमीन मुहैया कराई है। टर्मिनल-1 के सामने जमीन मिली है और इसे यहां लोगों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक 5 मार्च को बीजू जयंती के अवसर पर जनता के लिए डकोटा का लोकार्पण करेंगे।

विमान की होगी मरम्मत

जानकारी के अनुसार, एयरोस्पेस रिसर्च डेवलपमेंट इंजीनियर्स दीक्षा महांती, करुणाकर पंडा, चंदन कुमार पंडित, ऋषिकेश जेना के नेतृत्व में एक टीम ने डकोटा विमान को खोलने का काम पूरा कर दिया है, जबकि यही टीम भुवनेश्वर में इसके उपकरणों को असेंबल करेगी। यहां तक ​​कि जो उपकरण खराब हो गए हैं, उन्हें भी बदला जाएगा। इसके बाद पेंट किया जाएगा। विमान की ऐसी मरम्मत की जाएगी जैसा कि वह पहले दिखता था। फर्क सिर्फ इतना होगा कि विमान उड़ नहीं पाएगा।

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button