उत्तरप्रदेशललितपुर

प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद जिला इकाई ललितपुर ने दिया ज्ञापन

प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद जिला इकाई बहराइच की ओर से 02 फरवरी 2023 को बिहार लेनिन जगदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती महसी तहसील थाना हरदी जनपद बहराइच के अंतर्गत ग्राम उदवापुर में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। जिसमें वक्ताओं द्वारा जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी के विचारों को प्रस्तुत किया गया।

प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद जिला इकाई ललितपुर ने दिया ज्ञापन

प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद जिला इकाई बहराइच की ओर से 02 फरवरी 2023 को बिहार लेनिन ज गदेव प्रसाद कुशवाहा की जयंती महसी तहसील थाना हरदी जनपद बहराइच के अंतर्गत ग्राम उदवापुर में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। जिसमें वक्ताओं द्वारा जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी के विचारों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम पर ऐतराज जताते हुए राम कुमार अवस्थी, राजेश अवस्थी, बबलू अवस्थी, अलोक मिश्रा, मनीष मिश्रा, आनंदी मिश्रा, गणेश मिश्रा, मोहित मिश्रा, राजू अवस्थी, चतुर्भुज स्नेह अवस्थी, श्रवण अवस्थी, दिवाकर अवस्थी एवं अज्ञात 50 लोगों द्वारा रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्राम अम्बेडकर नगर संगठन के प्रदेश प्रवक्ता अजय कुमार मौर्य को खर्चाहा चौराहा पर मां बहन की व भद्दी भद्दी जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की नियत से घेर लिया और कहने लगे कि तुम लोग बहुत अपने महापुरुषों की जयंती मनाते हो तुम्हें जान से मार डालेंगे। प्रदेश प्रवक्ता राहगीरों व स्थानीय व्यक्तियों की मदद से अपनी जान बचाई। उपरोक्त सभी विपक्षीगण जान से मारने को कहते हुए चले गए और कहा की सभी लोगों ने आज बचा लिया है। कहीं अकेले मिलो तो जान से मार डालेंगे और ना ही किसी को पता चलेगा ना ही कोई बचा ही पाएगा l

उक्त प्रकरण में जिला इकाई ललितपुर के जिला अध्यक्ष की अगुवाई में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी ललितपुर को दिया गया और मांग की गई की उचित जाँच व निष्पक्ष विवेचना कराकर प्रदेश प्रवक्ता की जान माल की गारंटी की मांग। की एवं अराजक तत्वों के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किए जाने की भी मांग की। जगदीश कुशवाहा प्रदेश सह संयोजक प्रचार प्रसार जनक प्रसाद कुशवाहा, श्री प्रकाश कुशवाहा, बलराम कुशवाहा, नंदराम कुशवाहा, देवेंद्र कुशवाहा देवेंद्र कुमार आदि सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button