उत्तरप्रदेशखीरी

आए दिन लखीमपुर खीरी में बढ़ते जा रहे बलात्कार

द्रोपदी पत्नी विजेन्द्र सिंह निवासिनी रामकुमारटांडा, थाना भीरा, जिला लखीमपुर खीरी की मूल निवासिनी है। द्रोपदी दिनांक 31.01.2023 को समय लगभग 3:00 बजे दिन में अपने घर से अपनी दवाई लेने भीरा पैदल जा रही थी द्रोपदी जैसे गांव के बाहर निकली तभी रास्ते में गांव के ही दलजीत सिंह पुत्र गुरुमेल सिंह व चरन सिंह पुत्र देवी सिंह गाड़ी से आ गये गाड़ी रोककर द्रोपदी से कहा पैदल कहां जा रही हो तब द्रोपदी ने कहा भीरा दवाई लेने जा रही हूँ तब विपक्षी दलजीत सिंह ने कहा मैं भी भीरा जा रहा हूँ गाड़ी में बैठ जाओ हम भीरा छोड़ देगें तब द्रोपदी विपक्षी की गाड़ी में बैठ गयी विपक्षी द्रोपदी को लेकर भीरा गये रास्ते में कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया जिससे द्रोपदी बेहोश होने लगी उसी समय विपक्षीगणों ने द्रोपदी को किसी अंजान जगह ले कर चले गये दोनो ने द्रोपदी के साथ बार-बारी से गलत काम किया द्रोपदी को जब सुबह होश आया तब द्रोपदी ने देखा कि उसके कपडे अलग पड़े है तथा द्रोपदी निर्वस्त्र है। तब विपक्षी दलजीत ने प्रार्थिनी के सीना पर तमंचा लगाते हुए कहा चुपचाप अपने कपडे पहन लीजिए अगर कहीं जुबान खोली तो तुम्हारी जीवनलीला समाप्त कर दूँगा और तुम्हारी सारी फोटो हमारे मोबाइल में है जिन्हें वायरल कर दूँगा और तुम्हारी जिन्दगी बरबाद हो जायेगी। द्रोपदी विपक्षीगण से काफी भयभीत हो गयी तब विपक्षीगण द्रोपदी को जबरन गाड़ी में बिठाकर गांव के बाहर छोड़ दिया तब प्रार्थिनी घर जाकर अपने पति को पूरा हाल बताया तब द्रोपदी अपने पति के साथ विपक्षी के घर गयी और विपक्षी के घर वालों से शिकायत की तब विपक्षी के घर वाले गुरूमेल सिंह, रोहित सिंह, गिरवर सिंह, गुरुमेल की पत्नी उल्टे द्रोपदी को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए द्रोपदी व उसके पति को अपमानित करके भगा दिया। तथा कोई कार्यवाही करने पर जान से मार डालने व गांव से भगा देने की धमकी दी। द्रोपदी विपक्षीगण से काफी भयभीत है यदि विपक्षीगण को अविलम्ब गिरफ्तार नहीं किया गया तो विपक्षीगण के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है द्रोपदी पत्नी विजेन्द्र सिंह निवासिनी रामकुमारटांडा जिला लखीमपुर-खीरी थाना भीरा।

 

 

 

  • संतोष सिंह की खास रिपोर्ट अखंड लाइव न्यूज़ लखीमपुर खीरी से
Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button