उत्तरप्रदेशखीरीधार्मिक

पूर्ण गुरु बिना मोक्ष संभव नहीं _ संत रामपाल जी महाराज

रविवार को लखीमपुर खीरी के दुर्गापुरवा तहसील निघासन में जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का वेद,गरुणपुरान , शिव पुराण, बाइबल, कुरान शरीफ, भागवत गीता, गुरु ग्रंथ साहिब, देवी भागवत आदि से प्रमाणित सत्संग प्रवचन का अयोजन हुआ

*पूर्ण गुरु बिना मोक्ष संभव नहीं _ संत रामपाल जी महाराज*

रविवार को लखीमपुर खीरी के दुर्गापुरवा तहसील निघासन में जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का वेद,गरुणपुरान , शिव पुराण, बाइबल, कुरान शरीफ, भागवत गीता, गुरु ग्रंथ साहिब, देवी भागवत आदि से प्रमाणित सत्संग प्रवचन का अयोजन हुआ जिसमे संत रामपाल जी ने बताया कि गीता जी अध्याय 6 श्लोक 16 में लिखा है कि हे अर्जुन यह योग अर्थात भक्ति न तो बहुत खाने वाले को और न ही बिल्कुल खाने वाले का, न एकांत स्थान पर आसन लगाकर साधना करने वाले का तथा न बहुत शयन करने के स्वभाव वाले का और न सदा जागने वाले का ही सिद्ध होता है बिल्कुल न खाना (व्रत रखना) या अधिक भोजन करना दोनो को अमान्य बताया गया है

संत रामपाल जी ने बताया कि भयह भक्ति गीता अध्याय 17 श्लोक 23 के अनुसार ॐ, तत, सत ऐसे यह तीन प्रकार का सच्चिदानंदनघन ब्रह्म का नाम कहा है , उसी से सृष्टि के आदिकाल में ब्राह्मण और वेद तथा यज्ञादि रचे गए

जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी ने बताया है पवित्र गीता जी के अध्याय 4 श्लोक 34 के अनुसार हमे तत्व दर्शी संत से उपदेश लेकर ॐ, तत, सत का जाप करके मोक्ष प्राप्त करना चाहिए और इस लोक सदा सदा के लिए सतलोक चलें

वर्तमान समय में अधिकतर मानव समाज शास्त्रविरुद्ध भक्ति करके अपना अनमोल मानव जीवन व्यर्थ कर रहा है

लखीमपुर जिला कार्डिनेटर रवि कुमार वर्मा ने बताया कि संत रामपाल जी के आशीर्वाद से समाज को शास्त्र अनुकूल भक्ति विधि सतसंग और नाम दिक्षा के माध्यम से निघासन ही नहीं लखीमपुर जैसे सभी जिलों में,भारत देश के सभी राज्यों और अन्य देश जैसे नेपाल, पाकिस्तान, दुबई, अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड में सतसंग किए जा रहे हैं जहां संत रामपाल जी के अनुयाई परिवार सहित संत रामपाल जी द्वारा बताई शास्त्र अनुकूल साधना कर सुखमय जीवन यापन कर रहे हैं व हर एक तरह की कुप्रथा जैसे दहेज लेनदेन,नशा, चोरी, व्यभिचार, घुसखोरी, पाखंड, जाति पाती आदि को त्यागकर पूर्ण शांति से सुखमय जीवन यापन करते हैं व संत रामपाल जी के निर्देशों पर चलकर हर तरह कुप्रथाओ का अंत कर रहे हैं

रवि कुमार वर्मा ने बताया कि संत रामपाल जी द्वारा बताई शास्त्र अनुकूल साधना करने से ही नशा आदि आपरूप छूट जाता है और करोड़ो परिवार संत रामपाल जी से उपदेश लेकर भक्ति करके नशा, दहेज़ लेनदेन, चोरी, व्याभिचार,घूसखोरी जैसी भयंकर कुरीति को ख़त्म कर सुखमय जीवन यापन कर रहे हैं

संत रामपाल जी के अमृत प्रवचन प्रतिदिन निम्न चैनल पर प्रसारित होते हैं चैनल देखकर अपने सदग्रंथो से मिलान कर अपना जीवन सफल बनाएं

नेपाल 1 चैनल पर सुबह 6 बजे से साधना चैनल शाम 7.30से,

श्रद्धा MH one दोपहर 2 बजे से, ईश्वर टीवी चैनल सुबह 6 बजे से संत रामपाल जी द्वारा लिखित पुस्तक ज्ञानगंगा, जीने की राह जो कि सर्वाधिक जीवन सुधार वाली पुस्तक है इन्हे प्राप्त करने हेतु 7496801823 पर अपना नाम पता भेजकर पुस्तक प्राप्त करें

रिपोर्टर रीना मौर्या तहसील निघासन

 

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button