उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी

जिला सहकारी बैंक में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण; 01 नफर अन्तर्राज्यीय बैंक कटर सरगना अपने 02 नफर साथियों के साथ बैंक चोरी के रुपये व चोरी करने के उपकरण सहित गिरफ्तार

दिनांक 16.01.2023 को जनपद खीरी के जिला सहकारी बैंक राजापुर मण्डी शाखा के लॉकर को काट कर 32 लाख रुपये चोरी के समबन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 50/23 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था

प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 25.01.2023

समाचार संपादक एस एल मौर्य 

जिला सहकारी बैंक में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण; 01 नफर अन्तर्राज्यीय बैंक कटर सरगना अपने 02 नफर साथियों के साथ बैंक चोरी के रुपये व चोरी करने के उपकरण सहित गिरफ्तार

 

दिनांक 16.01.2023 को जनपद खीरी की जिला सहकारी बैंक राजापुर मण्डी शाखा के लॉकर को काट कर 32 लाख रुपये चोरी के समबन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 50/23 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

 

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर, श्री संदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम में दिनांक 24/25.01.2023 की रात्रि समय करीब 00.08 बजे पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार हुंडई ऐसेंट (MH 28 C 4128) जिसके अन्द कुछ संदिग्ध लोग बैठे है। जो शारदानगर से लखीमपुर शहर की तरफ जा रही है। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि उसी समय एक कार तेज रफ्तार से रेलवे ओवर ब्रिज की तरफ आ रही थी जिसे रोकने का प्रयास करने पर कार चालक कार को गोला रोड की तरफ तेज रफ्तार से मोड़कर जाने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। जिसमें सवार तीनों व्यक्तियो से गहनता से से पूछताछ की गयी तो तीनो व्यक्तियो ने एक साथ बताया कि, हम तीनो लोग मिलकर बैंको की रैकी करते है और उसके बाद जो बैंक एकान्त मे मिलती है जहां आसानी से पहुंच सके उसी बैंक मे मौका पाकर जब बैंक मे 02 या 03 दिन की छुट्टी पडती है तभी हम लोग उस बैंक की खिडकी या दीवार को काट कर अन्दर रखे कैश शेफ को गैस कटर से काट कर लाकर के अन्दर रखे रुपये को चोरी कर लेते है, हम दोनो लोग (हरि प्रसाद व सुरेश काशी राव) अमरावती महराष्ट्र से दिनांक 04.01.2023 को हुण्डई एसेन्ट से लखीमपुर अपने साथी राजेन्दर के बताये गये मुखबिरी के आधार पर आये थे व लखीमपुर मे रेलवे स्टेशन के पास पुल के नीचे सलूजा होटल मे कमरा किराये पर लेकर उसी मे दोनो लोग रुके थे जब हम लोग होटल पर पहुंचे थे उससे पहले ही अपनी कार की सही नम्बर प्लेट को उतार कर फर्जी नम्बर प्लेट लगा लिया था, जिसका नम्बर हम लोगो ने होटल मे भी लिखाया था, जिसके बाद हम दोनो लोग राजेन्दर के बतायो अनुसार राजापुर मण्डी के अन्दर जिला सहकारी बैंक जाकर बैक का जायजा लिया व राजेन्दर के तय शुदा योजना पर आने का इन्तजार करने लगे तथा हम लोगो ने अपने एक अन्य साथी तुषार उर्फ रिषभ को बुलाया वह भी आ गया और हमारे साथ उसी होटल के मेरे ही कमरे रुका जिसके बाद हम लोगो ने मिलकर शहर की ही दुकान से बैंक को काटने के लिये उपकरण खरीदे थे साहब जिसके बाद हम लोगो ने बैंक मे चोरी की घटना को राजेन्दर की मुखबरी के आधार पर राजेन्दर व उसके अन्य साथी के आ जाने पर चोरी की घटना किये थे जिसमे बैंक से नगदी करीब सोलह लाख रुपये कुल मिला था बहुत पैसा लाकर काटते समय गैस की आग से जल गया था जो साबुत रुपया मिला था वह करीब सोलह लाख रुपया ही था हम लोगो की टीम को छः लाख रुपये मिले थे जिसमे मैने अपने साथी हरिप्रसाद को एक लाख व तुषार को पचास हजार रुपये दिये थे बाकी पैसा मेरे पास मौजूद था बाकी पैसा राजेन्दर व उसके साथ मे मौजूद अन्य साथी जो राजेन्दर के साथ आया था वह दोनो अपने साथ ले गये है जला हुआ पैसा किसी काम का नही बचा था, हम लोग चोरी करने के बाद अपनी उसी कार से जाते समय जली नोटो को बोरी से निकालकर व दोनो आक्सीजन सिलण्डर को हम लोगो ने हनुमान मन्दिर के आगे पडने वाली नदी मे फेक दिया था, तथा एलपीजी सिलेण्डर को राजेन्दर अपने साथ लेकर चला गया था साहब आज जो आप लोगो ने हमलोगो के पास व बैग से रुपया बरामद किया है वह हम लोगो ने जिला सहकारी बैंक मण्डी लखीमपुर खीरी से चोरी किया था यह वही रुपया है साहब काफी रुपया हम लोगो ने खर्च कर दिया है, तथा कार की डिग्गी से मिले बैग के अन्दर रखे उपकरणो के सम्बन्ध मे पूछागया तो बताया कि, साहब इन्ही उपकरणो से हम लोगो ने बैंक की तिजोरी को काटकर उसमे रखे रुपये चोरी किया था पकडे हुए तीनो व्यक्तियो से बरामद नम्बर प्लेटो के बारे मे पूछा गया तो तीनो ने एक साथ बताया कि, साहब जब हम लोग चोरी करने के लिये जाते है तो कार की पहचान छुपाने के लिये फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते है कि जिससे हमलोग पकड मे ना आये जिनसे कार हुण्डई एसेण्ट के कागजात मागे गये तो नही दिखा । जिसको ई चालान एप से ऑनलाइन चेक किया गया तो नम्बर सही पाया गया तथा गाडी पर मौजूद नम्बर प्लेट फर्जी कूटरचित कर नम्बर प्लेट तैयार कर लगाया गया है।

 

*गिरफतार अभियुक्तों का विवरण-*

1-सुरेश उमक उर्फ सागर देशमुख उर्फ सुरेश काशीनाथ उमक पुत्र काशीनाथ उमक निवासी मोरशी अमरावती रूलर महाराष्ट्र/ कमलापुर श्रीखेर अमरावती रूलर राज्य महाराष्ट्र

 

2-तुषार कुमार उर्फ रिषभ पुत्र शिवसागर निवासी देवकली करनपुर जनपद प्रतापगढ उ0प्र0। किराये पर हरिप्रसाद पुत्र हीरालाल नि0 देवकली करनपुर जनपद प्रतापगढ उ0प्र0

 

3- हरिप्रसाद पुत्र हीरालाल नि0 देवकली करनपुर जनपद प्रतापगढ उ0प्र0

 

*बरामदगी-*

1- चार लाख पॉच हजार रूपये नकद

2-दो अदद वायर कटर

3- एक अदद प्लास

4-एक अदद गैस पाइप

5-एक अदद चाकू कटर

6- दो अदद स्क्रू डाइवर

7-दो अदद नम्बर प्लेट

8- एक अदद टार्च

9-चार अदद लोहा आरी ब्लेड

10- 10 अदद पाइप क्लिप

11-एक अदद स्क्रू रिंच

12- दो अदद

13- एक अदद गैस लाइटर

14-एक पैकेट ऐरेलडाइड

15- आठ अदद गैस कटिंग नोजल सेट

16-एक अदद गैस कटर

17-एक अदद गैस कटर प्रेसर/आक्सीजन रैगुलेटर

18-01 अदद टच मोबाइल,02 अदद कीपैड मोबाइल

19-एक कार हुंडई ऐसेंट – एम0 एच0 28 सी 4128

20- एक अदद देसी तमंचा 315 बोर,02 अदद जिंदा कारतेस।

 

 

आपराधिक इतिहास

*सुरेश उमक उर्फ सागर देशमुख उर्फ सुरेश काशीनाथ उमक पुत्र काशीनाथ उमक निवासी मोरशी अमरावती रूलर महाराष्ट्र/ कमलापुर श्रीखेर अमरावती रूलर राज्य महाराष्ट्र*

1-मु0अ0सं0 65/98 धारा 380/454/457भा0द0वि थाना लोनीकार भोर पूणे राज्य महाराष्ट्र।

2-मु0अ0सं0 222/98 धारा 380/454/458 भा0द0वि थाना बूंद गार्डन पूणे राज्य महाराष्ट्र।

3-मु0अ0सं0 111/99 धारा 380/461 भा0द0वि थाना पाउण्ड जिला पूणे राज्य महाराष्ट्र।

4-मु0अ0सं0 215/99 धारा 380/457 भा0द0वि थाना धुले सिटी जनपद धुले राज्य महाराष्ट्र।

5-मु0अ0सं0 02/2000 धारा 380/454/457 भा0द0वि थाना श्रीखेड राज्य महाराष्ट्र।

6-मु0अ0सं0 199/2000 धारा 380/454/457भा0द0वि थाना मोरशी राज्य महाराष्ट्र।

7-मु0अ0सं0 140/2000 धारा 380/457/511 भा0द0वि थाना श्रीखेड राज्य महाराष्ट्र।

8-मु0अ0सं0 111/2002 धारा 135/143/341/355 भा0द0वि थाना मोरशी राज्य महाराष्ट्र।

9-4-मु0अ0सं0 229/2004 धारा 398/307 भा0द0वि थाना तुमगांव जिला महासामुण्ड राज्य छत्तीसगढ।

10-मु0अ0सं0 35/2004 धारा 380/457 भा0द0वि थाना केलवाड जिला नागपुर राज्य महाराष्ट्र।

11-मु0अ0सं0 71/11 धारा 34/ 380/457 भा0द0वि थाना रत्नागिरी जनपद रत्नागिरी राज्य महाराष्ट्र।

12-मु0अ0सं0 35/12 धारा 380/457 भा0द0वि थाना लंजा जनपद रत्नागिरी राज्य महाराष्ट्र।

13-मु0अ0सं0 255/12 धारा 381/457 भा0द0वि थाना गेलरई बीडराज राज्य महाराष्ट्र।

14-मु0अ0सं0 47/13 धारा 380/457 भा0द0वि थाना खुलताबाद जनपद औरगाबाद राज्य महाराष्ट्र।

15-मु0अ0सं0 70/13 धारा 380/427/457 भा0द0वि थाना बरमाती जनपद पूणे राज्य महाराष्ट्र।

16-मु0अ0सं0 97/13 धारा 380/457 भा0द0वि थाना इंदरपुर जनपद पूणे राज्य महाराष्ट्र।

17-मु0अ0सं0 3062/13 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट भा0द0वि थाना सतारा जनपद औरंगाबाद राज्य महाराष्ट्र।

18-मु0अ0सं0 220/13 धारा 399/402 भा0द0वि थाना सीरूर जनपद पूणे ग्रामीण राज्य महाराष्ट्र।

19-मु0अ0सं0 150/14 धारा 400/401 भा0द0वि थाना एम0आईडीसी0 सी0आईडीसी0ओ0 जनपद औरंगाबाद राज्य महाराष्ट्र।

20-मु0अ0सं0 75/15 धारा 380/457 भा0द0वि थाना धोकी जनपद ओसमानाबाद राज्य महाराष्ट्र।

21-मु0अ0सं0 26/16 धारा 380/511 भा0द0वि थाना तुलजापुर जनपद ओसमानाबाद राज्य महाराष्ट्र।

22-मु0अ0सं0 52/2020 धारा 380/457 /511 भा0द0वि थाना अरी सिओनी राज्य महाराष्ट्र।

23-मु0अ0सं0 420/2022 धारा 201/380/457 भा0द0वि थाना बहारी जनपद सिंधी राज्य मध्यप्रदेश।

24- मु0अ0सं0 50/23 धारा 457/380 /411/419/420/467/468/471/472 भा0द0वि0व 3/25 आम्र्स एक्ट थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी उ0प्र0 सुरेश उमक उर्फ सागर देशमुख उर्फ सुरेश काशीनाथ उमक पुत्र काशीनाथ उमक निवासी मोरशी अमरावती रूलर महाराष्ट्र/ कमलापुर श्रीखेर अमरावती रूलर राज्य महाराष्ट्र ,विभिन्न राज्यो मे नाम बदल कर रहता है। वर्ष 1991 से चोरी व डैकती करने वाले उमक पर महाराष्ट्र,छत्तीसगढ,मध्यप्रदेश आदि राज्यों मे विभिन्न धाराओं मे दर्जनों मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस से अपनी पहचान छुपाने के लिए वर्ष 2010 मे चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कराई जिससे पुलिस पहचान न सके और घटना कर आसानी से फरार हो सके।

वर्तमान मे सुरेश उमक उर्फ सागर देशमुख उर्फ सुरेश काशीनाथ उमक पुत्र काशीनाथ उमक निवासी मोरशी अमरावती रूलर महाराष्ट्र/ कमलापुर श्रीखेर अमरावती रूलर राज्य महाराष्ट्र को कई राज्यों की पुलिस बैंक चोरी के अपराध मे तलाश कर रही है। शातिर अपराधी द्वारा उत्तर प्रदेश के कई जिलो मे रैकी करके जिला सहकारी बैंक को टारगेट करने की योजना बनाई। जनपद खीरी मे जिला सहकारी बैंक राजापुर मे दिनाँक 14.01.2023 व 15.1.2023 की रात्रि को गैस कटर से तिजोरी को काट कर 32 लाख रूपये चोरी किये।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1- प्रभारी निरीक्षक श्री चन्द्रशेखर सिंह कोतवाली सदर

2-निरीक्षक राजेश यादव कोतवाली सदर

3-प्रभारी सर्विलांस सेल श्री शिव कुमार

4-उ0नि0 निराला तिवारी चैकी प्रभारी एल0आर0पी0

4- उ0नि0 टीटू कुमार चैकी प्रभारी राजापुर थाना कोतवाली सदर

5-हे0 का0 शराफत अली सर्विलांस सेल

4- हे0 का0 आशीष सिंह चैहान सर्विलांस सेल

5-हे0 का0 अविनाश सिंह थाना कोतवाली सदर

6- का0 श्रीओम मिश्रा स्वाट टीम

7- का0 देवेन्द्र सिंह स्वाट टीम

8- का0 योगेश तोमर स्वाट टीम

9-का0 शरद राज थाना कोतवाली सदर

10- विकास चैहान थाना कोतवाली सदर

11-का0 महताब आलम सर्विलांस सेल

12- का0 अजीत थाना कोतवाली सदर।

13- का0 सिंकदर स्वाट टीम

14- का0 विक्रांत स्वाट टीम

15- का0 गोल्डन स्वाट टीम

16- का0 आनन्द स्वाट टीम

17-का0 परिक्षित चैरसिया साइबर सेल

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button