खीरीउत्तरप्रदेश

अधूरा है रास्ता रास्ते पर है जलभराव स्कूल के बच्चे कैसे जाएं स्कूल पढ़ने*_

विकासखंड रमिया बेहड के अंतर्गत ग्राम पंचायत परौरी में जो उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास एक रास्ता है जो अधूरा पड़ा जिस पर अधिक जलभराव होने से पढ़ने वाले बच्चों को खुद ही काफी समस्याएं नहीं ध्यान दे रहा है शासन

_*लोकेशन लखीमपुर खीरी रमिया बेहड*_

*अधूरा है रास्ता रास्ते पर है जलभराव स्कूल के बच्चे कैसे जाएं स्कूल पढ़ने*_

विकासखंड रमिया बेहड के अंतर्गत ग्राम पंचायत परौरी में जो उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास एक रास्ता है जो अधूरा पड़ा जिस पर अधिक जलभराव होने से पढ़ने वाले बच्चों को खुद ही काफी समस्याएं नहीं ध्यान दे रहा है शासन-प्रशासन आपको बताते चलें कि पूरा मामला ग्राम पंचायत परौरी का है जहां पर सुबह की सरकार एक तरफ दावा कर रही है कि हमारी सरकार में किचन मुक्त करवा दिया जाएगा लेकिन फरवरी में अगर समस्याएं देखी जाए तो बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जो अधूरी पड़ी हुई है विकास खंड अधिकारी व ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते बेचारी गरीब जनता को काम्या जा भुगतना पड़ रहा है लेकिन शासन-प्रशासन मौन धारण किये बैठे हैं वही जब इसके बारे में गांव के लोगों से बातचीत की गई तब गांव के लोगों ने बताया कि प्रधान का कहना है कि यह रास्ता हमारे अंदर में नहीं आता है और हम नहीं बनवा पाएंगे_

रिपोर्ट सूरज केवट लखीमपुर खीरी

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button