उत्तरप्रदेशखीरीमनोरंजन

निघासन के युवकों ने किया ये कार्य।

फिल्म समीक्षा।

निघासन के क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा बनाई गई फिल्म ‘शहीद भगतसिंह ‘S M Masti यूट्यूब चैनल पर 26 जनवरी 2023 को रिलीज की गई है जिसे देखने के बाद पता चलता है कि क्षेत्र के युवाओं में काफी योग्यता है। उनकी योग्यता को सही मार्गदर्शन से और निखारा व संवारा जा सकता है हालांकि फिल्म मात्र 11 मिनट 19 सेकंड की है किन्तु देशभक्ति की भावना जागृत करने वाली है।यह फिल्म मूल फिल्म का एक अंश है जिसे लिपसिंक मैचिंग के द्वारा बनाने का सराहनीय प्रयास किया गया है। कलाकारों ने बड़ी ही सावधानी से वास्तविक अभिनय दर्शाने का प्रयास किया है जो सराहनीय है। इस फिल्म का निर्देशन व कोरियोग्राफी छेदुई पतिया निवासी सुरेश विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग रामाधीन इण्टर कॉलेज बम्हनपुर निघासन खीरी में की गई है।

कलाकारों की भूमिका का विवरण इस प्रकार है –

शहीद भगतसिंह ———– सुरेश विश्वकर्मा

राजगुरु ———————- उमाशंकर अर्कवंशी

सुखदेव ———————- अंकित राना

अंग्रेज अफसर ————– संतोष यादव

जेलर ————————- यासीन कुरैशी

सरदार छतरसिंह ———– अलीमुद्दीन हाशमी

सुरेश विश्वकर्मा ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में रामाधीन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री राज बाबूराम जी ने सहयोग किया है।

ठाकुर प्रसाद की रिपोर्ट।

 

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button